India vs West Indies Playing 11 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच के लिए वेस्टइंडीज ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. टीम में 27 साल के ऐसे खिलाड़ी को मौका मिला है जिनके पिता भारत की नाक में दम कर चुके हैं.
नए चेहरे भी शामिलवेस्टइंडीज ने सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी (Kirk McKenzie) और एलिक अथानाजे (Alick Athanaze) के रूप में नए चेहरों को स्क्वॉड में शामिल किया है. ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने टीम में वापसी की है. सेलेक्शन कमिटी ने मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इसमें तेगनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) भी शामिल हैं जिनके पिता भारतीय टीम को कई बार परेशान कर चुके हैं.
पापा ने किया दमदार प्रदर्शन
तेगनारायण के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल बेहतरीन क्रिकेटर्स में शुमार हैं. शिवनारायण ने अपने करियर में भात के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 63.85 के दमदार औसत से 2171 रन जोड़े. शिवनारायण ने 7 शतक भी जड़े. अब उनका बेटा यानी तेगनारायण भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेगा. तेगनारायण ने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 45.30 के औसत से कुल 453 रन बनाए हैं.
दोहरा शतक भी है नाम
तेगनारायण ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में दोहरा शतक भी जड़ा है. उन्होंने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 207 रनों की शानदार पारी खेली थी. यह पहला मौका है जब वह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे.
वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाजे, तेगनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डि सिल्वा, शेनन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन. रिजर्व : टेविन इमलाच और अकीम जॉर्डन.
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

