Entertainment

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah Fame Jethalal aka Dilip Joshi Dance Will Shock You | Taarak Mehta के जेठालाल के ठुमकों के आगे फेल है दयाबेन का गरबा, यकीन नहीं तो देख लें वीडियो



नई दिल्ली: कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) लोगों का पसंदीदा शो है. फैंस इस शो के हर स्टारकास्ट को भरपूर प्यार देते हैं. खासतौर पर गड़ा परिवार के साथ तो लोगों का खास जुड़ाव है. दयाबेन का गरबा अगर एक बार शुरू हो जाए तो खत्म होने का नाम नहीं लेता, लेकिन जेठालाल का डांस दया के गरबा से भी ज्यादा शानदार है. अगर यकीन न हो तो आप वीडियो देख सकते हैं और यह वीडियो देख हंसी की गारंटी तो पक्की है. 
जेठलाल का स्टाइल
गोकुलधाम में अगर कुछ बड़ा हो और दयाबेन का गरबा (Dayaben Ka Garba) ना हो तो भला यह कैसे हो सकता है. काफी समय से दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी गायब हों, लेकिन उनका गरबा उनके फैंस आज भी मिस करते हैं. लेकिन दया के गरबे से कहीं ज्यादा दिलचस्प है जेठालाल का डांस. जेठालाल का यह डांस देख आपके चेहरे पर यकीनन हंसी आ जाएगी. इनका डांस बड़ा ही निराला है और स्टाइल तो बिल्कुल ही हटके है. 
 

 
सब बने स्वतंत्रता सेनानी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के हाल के एपिसोड में गणेश उत्सव का जश्न मनाया गया जिसमें हर कलाकार को कोई ना कोई स्वतंत्रता सेनानी बनना है और उस पर कुछ लाइनें बोलनी हैं. . इस प्रोग्राम में जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने सरदार पटेल का रूप रखकर लोगों को दंग कर दिया है. इस मौके पर सिर्फ जेठालाल ही नहीं बल्कि गोकुलधाम के कई लोगों के नए रूप सामने आए, जिनमें टप्पू सेना की सोनू यानी सोनालिका भिड़े ने रानी लक्ष्मी बाई और तारक मेहता ने लाल बहादुर शास्त्री का अवतार रखा. इतना ही नहीं इस मौके पर इन सभी किरदारों ने समाज में फैली बुराइयों पर भी खुलकर बात की है. 
शो के बारे में
पिछले 13 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और लगातार टीआरपी में भी बना है. शो का चाहे कोई भी किरदार क्यों ना हो हर किरदार को फैंस बराबर प्यार करते हैं. फिर चाहे व्यापारी जेठालाल हो या फिर दुकान नट्टू काका. हर किरदार ने दर्शकों के दिलों को छूआ है. यही कारण है कि लॉकडाउन में भी शो बंद नहीं हुई बल्कि मुंबई से बाहर रिसोर्ट में शो का स्पेशल एंगल देते हुए शूट किया गया. लगातार टीआरपी में बना हुई तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबस लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है. जो अपने तीन हजार से ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुका है. 
यह भी पढ़ें- Nia Sharma ने सिर्फ तौलिया लपेटकर खिंचवाई फोटो, फैंस की बढ़ गई धड़कनें!  
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Scroll to Top