Sports

T20 World Cup से जिस खिलाड़ी का काटा गया पत्ता, अब वो ही उगल रहा आग; मिस करेगी टीम इंडिया!



T20 World Cup 2022: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने जा रहा है. भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एक खतरनाक बल्लेबाज को बहुत मिस करेगी, जो इस समय शतक ठोककर कहर मचा रहा है.   
T20 वर्ल्ड कप से जिस खिलाड़ी का काटा गया पत्ता, अब वो ही उगल रहा आग
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए दूसरे वनडे मैच में 113 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाई. टीम इंडिया इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में जिन्दा है. तीन मैचों की ये वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा.
टीम इंडिया मिस करेगी 
श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने बड़ी गलती कर दी है. श्रेयस अय्यर अपने प्रदर्शन से लगातार सेलेक्टर्स को करारा जवाब दे रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अगर सूर्यकुमार यादव फ्लॉप या चोटिल हो जाते हैं, तो हमारे पास बैकअप के लिए उनके जैसे लेवल का कोई तगड़ा खिलाड़ी नहीं हैं. दीपक हुड्डा भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर का टी20 वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में नहीं होना भारतीय सेलेक्टर्स की सबसे बड़ी नाकामी भी साबित हो सकती है.   
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पूरा दल 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच  – 6 नवंबर (मेलबर्न)



Source link

You Missed

Scroll to Top