T20 World Cup 2022: भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. अगले महीने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा झटका है. तीन तेज गेंदबाज ऐसे में जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 तेज गेंदबाजों पर:
1. उमरान मलिक
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए उमरान मलिक बहुत बड़े दावेदार होंगे. उमरान मलिक IPL 2022 की खोज रहे हैं. उमरान मलिक ने IPL 2022 में 22 विकेट लेकर तहलका मचाया था. IPL 2022 में लगातार 150 Kmph से ज्यादा की रफ्तार से कहर मचाने के बाद उमरान मलिक को टीम इंडिया (India) के लिए खेलने का मौका मिला था, लेकिन 3 टी20 मैच खिलाने के बाद ही उमरान मलिक को ड्रॉप कर दिया गया. अब एक बार फिर उमरान मलिक की किस्मत खुल सकती है. उमरान मलिक के पास कुछ ऐसा है जो दूसरों के पास नहीं है- अत्यधिक गति. आप किसी को यह नहीं सिखा सकते. आप बाकी सब कुछ सिखा सकते हैं, लाइन और लेंथ, यॉर्कर, बाउंसर, स्लोअर, लेकिन आप किसी को स्पीड के साथ गेंदबाजी करना नहीं सिखा सकते. आप या तो एक तेज गेंदबाज पैदा होते हैं या एक मध्यम तेज गेंदबाज पैदा होते हैं.
2. मोहम्मद शमी
अगर आप जसप्रीत बुमराह के बिल्कुल सटीक रिप्लेसमेंट की बात करें तो मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उनकी जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं. मोहम्मद शमी को ICC टूर्नामेंट्स में खेलने का बहुत अनुभव है. मोहम्मद शमी के पास बहुत घातक स्विंग और तेजी है, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होंगे. मोहम्मद शमी ने इस साल IPL में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था और ट्रॉफी भी जिताई थी. मोहम्मद शमी ने इस साल IPL के 16 मैचों में 20 विकेट झटके थे. ऑस्ट्रेलिया की पिच पर गेंदें बहुत सीम और बाउंस होती हैं. ऐसे में शमी बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.
3. मोहम्मद सिराज
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए मोहम्मद सिराज बहुत बड़े दावेदार होंगे. मोहम्मद सिराज IPL में RCB के लिए क्रिकेट खेलते हैं और वह इस टूर्नामेंट में कई बार खुद को साबित भी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सिराज ने शानदार गेंदबाजी की है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सिराज अब तक 13 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, इस साल सिराज ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं और 18 विकेट अपने नाम किए हैं.
BJP looks set for massive victory
MUMBAI: In the Goa Zilla Panchayat polls, the results of which were declared on Monday, the BJP is…

