Sports

‘T20 World Cup में पहले ही राउंड से बाहर हो जाएगी PAK टीम’, शोएब अख्तर ने कारण बताते हुए चौंकाया| Hindi News



T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को पहला ही मैच 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान दिया है. शोएब अख्तर का कहना है कि इस टीम को देखकर लगता है कि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही दौर से बाहर हो जाएगी.
टी20 वर्ल्ड कप में पहले ही राउंड से बाहर हो जाएगी PAK टीम
शोएब अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने क्या टीम सेलेक्ट की है. मिडिल ऑर्डर पाकिस्तानी टीम की सबसे बड़ी समस्या रही है, लेकिन इसके बावजूद मिडिल ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं किया गया. ये बहुत ही खराब फैसला है.’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर निशाना साधते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि साधारण लोगों से आसाधारण फैसलों की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

शोएब अख्तर ने कारण बताते हुए चौंकाया
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, ‘चीफ सेलेक्टर ही एवरेज होगा तो उसके फैसले भी एवरेज होंगे. ये इफ्तिखार अहमद जो मिस्बाह पार्ट-2 है. 50 गेंदों पर 50 रन कर रहा है. भाई मेरे अगर इन खिलाड़ियों को लेकर जाना था तो याद रखो कि ऑस्ट्रेलिया आपके लिए सहरे नहीं लेकर वहां खड़ा है.’
आप सारे ढेर हो जाआगे
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, ‘इस मिडिल ऑर्डर के साथ आप क्या करेंगे. हल्का सा बॉल घुमाया और आप सारे ढेर हो जाआगे. मुझे डर है कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर से बाहर हो जाएगी. पाकिस्तान की बल्लेबाजी में कोई गहराई है. मुझे नहीं लगता कि कप्तान इस रोल के लिए ठीक है.’
रमीज राजा साहब की छुट्टी हो जाएगी
बाबर आजम पर निशाना साधते हुए पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, ‘कप्तान क्लासिकल ड्राइव के चक्कर में लगा रहता है कि वो बस क्लासिक लगे. मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम अगर परफॉर्म नहीं कर पाई तो पूरी पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट, कोच और रमीज राजा साहब सब की छुट्टी हो जाएगी.’
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top