Sports

T20 World Cup के लिए सेलेक्शन आज, इन खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत| Hindi News



Team India Announcement: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज शाम तक किया जा सकता है. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स की मीटिंग आज दोपहर को शुरू होगी, जिसमें इस ग्लोबल टूर्नामेंट में कौन-कौन से खिलाड़ी खेलेंगे उस पर फैसला किया जाएगा. सेलेक्टर्स टी20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत भारतीय टीम को उतारना चाहेंगे, जो मैच जिता सके. BCCI टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी टीम उतारना चाहेगा, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाजों और धारदार गेंदबाजों की भरमार हो और जो मैच पलटने का दम रखते हों. ऐसे 4 खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलना तय है.
1. संजू सैमसन
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिलना तय है. संजू सैमसन ओपनर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और विकेटकीपर तीनों ही रोल निभा सकते हैं. संजू सैमसन जिस तरह से छक्कों की क्लीन हिटिंग करते हैं, वैसी काबिलियत बहुत कम भारतीय बल्लेबाजों के पास है. ऑस्ट्रेलिया की पिचों को देखते हुए तो संजू सैमसन और भी बेहतर साबित हो सकते हैं, क्योंकि बाउंसी पिचों पर संजू सैमसन का बल्ला जमकर आग उगलता है.   
2. हर्षल पटेल 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को पहली बार मौका दिया जा सकता है. हर्षल पटेल शुरुआत और आखिरी के ओवरों में बहुत ही घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. हर्षल पटेल अपनी गति में लगातार मिश्रण करते हैं और अलग-अलग वैरिएशन से गेंद फेंकने हैं, जो उन्हें बल्लेबाजों के लिए और भी खतरनाक बनाती है. हर्षल पटेल का टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना तय माना जा रहा है.
3. अर्शदीप सिंह
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी चुना जा सकता है. अर्शदीप सिंह बहुत तेजी के साथ सीख रहे हैं और डेथ ओवरों के माहिर गेंदबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचों को देखते हुए तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में अर्शदीप सिंह की जगह बनती है. अर्शदीप सिंह बदल-बदल कर वाइड यॉर्कर फेंकने में माहिर हैं, जो उन्हें डेथ ओवरों में और भी खतरनाक गेंदबाज बनाती है.  
4. दीपक हुड्डा 
दीपक हुड्डा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. दीपक हुड्डा मिडिल ऑर्डर के बहुत खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं. जरूरत पड़ने पर दीपक हुड्डा ओपनिंग भी कर सकते हैं. दीपक हुड्डा ने इस साल जून में आयरलैंड के खिलाफ एक टी20 शतक भी जड़ा था. दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के साथ-साथ कसी हुई ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. रवींद्र जडेजा चोटिल के कारण इस टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. ऐसे में दीपक हुड्डा उनकी कमी को पूरा कर सकते हैं.   
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

SC slaps Rs 5 lakh fine on Delhi PWD for engaging manual sewer cleaners, including minor, outside its premises
Stefanik urges Bondi to investigate MSF over alleged Hamas propaganda ties
WorldnewsSep 18, 2025

स्टेफ़निक ने बोंडी से मानवता के लिए सामूहिक कार्रवाई को जांच करने का आग्रह किया है, जिसका आरोप है कि वह हामास प्रचार संबंधों से जुड़ा हुआ है।

नई दिल्ली, 18 सितंबर। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य एलिस स्टेफानिक ने डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूडब्ल्यूबी) के खिलाफ एक जांच…

Scroll to Top