Jos Butler Statement: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी टीम को 10 विकेट से मिली जीत को ‘शानदार’ करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले टीम को शाबासी नहीं देना चाहते.
बटलर ने नाबाद 80 रन की पारी खेली. मैच के बाद उन्होंने कहा, हां, यह शानदार प्रदर्शन है. विश्व कप के सेमीफाइनल में इतना अच्छा खेलना शानदार है लेकिन आज रात हम खुद को शाबासी नहीं देना चाहते. हम निश्चित रूप से फाइनल में हैं जिसके लिये हम काफी उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा, हमने आज शाम खेल का आनंद लिया और हम इसके बारे में ‘चेंजिंग रूम’ में बात कर सकते हैं और उस प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि इससे ज्यादा आगे सोचें. हमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलना है जो बेहतरीन फॉर्म में है. बटलर ने कहा, यह शानदार मौका है, हम फाइनल में अपने खेल का आनंद लेंगे और अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास कर करेंगे.
भारतीय कप्तान ने क्या कहा?
उधर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को यहां टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दबाव में आ गये. उन्होंने 10 विकेट की शर्मनाक हार के लिये अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया. भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाये चार ओवर रहते हासिल कर लिया.
रोहित ने मैच के बाद कहा, आज के नतीजे से काफी निराश हूं. हमने अपनी पारी के अंत में अच्छी बल्लेबाजी कर यह स्कोर बनाया. हम गेंदबाजी में अच्छे नहीं रहे. यह निश्चित रूप से ऐसा विकेट नहीं था जिसमें एक टीम 16 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लेती. आज हम गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.
उन्होंने कहा, जब नॉकआउट चरण में पहुंच जाते हैं तो इसमें दबाव से निपटना अहम हो जाता है. यह हरेक व्यक्ति पर भी निर्भर करता है. आप किसी को भी दबाव से निपटना नहीं सिखा सकते. जब ये खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ में खेलते हैं तो ये मैच काफी दबाव वाले मुकाबले होते हैं और वे इससे अच्छी तरह निपटते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.
WB reports 9 deaths, including 5 suicides, allegedly due to fear of being excluded from voter list after SIR
“She was frightened because she had no documents and feared being deported. Out of panic, she consumed poison…

