Rahul Dravid Press Conference: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में घटिया प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल की जगह पर तलवार लटकी हुई है. माना जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में केएल राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता है. हालांकि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ क्या टीम इंडिया से ड्रॉप होंगे केएल राहुल?
राहुल द्रविड़ के मुताबिक केएल राहुल को टीम इंडिया का पूरा सपोर्ट है और वह रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ओपनिंग करना जारी रखेंगे. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे और रोहित को कोई शक नहीं है कि कौन ओपनिंग करेगा, मुझे पता है कि केएल राहुल अपनी बल्लेबाजी से कितना असर छोड़ सकते हैं.’
Kolkata event flops, Hyderabad makes up
Atmosphere electric as city salutes soccer royaltyHYDERABAD: Hyderabad put its best foot forward on Saturday by ensuring that…

