Sports

T20 World Cup 2022 Team India 3 players return Shikhar Dhawan Yuzvendra Chahal Hardik Pandya | IPL 2022: टीम में वापसी को तरस गए थे ये 3 खिलाड़ी, अब रोहित की कप्तानी में खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप



IPL 2022: क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2022 पर टिकी हैं. इस लीग के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा ये देखना खास होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स टीम इंडिया (Team India) में किन खिलाड़ियों का चयन करते हैं. खासकर कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी टीम में लंबे समय के बाद वापसी देखने को मिल सकती है. वहीं उम्मीद तो ये भी की जा रही है कि ये खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 
टीम में होगी इन 3 खिलाड़ियों की वापसी?
1. शिखर धवन
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने एक बार फिर इस लीग में अपना कमाल दिखाया है. 369 रनों के साथ ये खिलाड़ी ऑरेंज कैप लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. धवन लगातार आईपीएल में 500 से ज्यादा रन बना रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें पिछले बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया. हालांकि अब उम्मीद है कि ये खिलाड़ी वापसी जरूर करेगा. धवन और रोहित की जोड़ी को एक बार फिर मैदान पर देखा जा सकता है. वहीं बल्ले से आईपीएल में आग लगा रहे केएल राहुल टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में एक बार फिर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 
2. युजवेंद्र चहल
स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वापसी को टीम इंडिया में तय है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चहल ने कमाल की वापसी की है और ये खिलाड़ी इस साल आईपीएल में पर्पल कैप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार है. चहल अबतक 10 मैचों में 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहा ये खिलाड़ी एक बार फिर अपनी बल खाती गेंदों से बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बना हुआ है. चहल लीग में पूरी तरह निखर कर सामने आए हैं और अब टीम में उनकी वापसी तय है. 
3. हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर और आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर से अपनी घातक फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. हार्दिक की खराब फिटनेस और फॉर्म के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन इस खिलाड़ी ने अब पूरी फिटनेस के साथ आईपीएल 2022 में वापसी की है. हार्दिक 4 चंबर पर बेहतरीन बल्लेबाजी तो कर ही रहे हैं इसके अलावा वो पावरप्ले में अपनी टीम के लिए गेंदबाजी भी कर रहे हैं. पहले माना जा रहा था कि वेंकटेश अय्यर टीम में हार्दिक की जगह ले लेंगे, लेकिन अब ये खिलाड़ी तगड़ी वापसी के लिए तैयार है.



Source link

You Missed

Uttarakhand's Naini Lake temperatures boost fish survival, but signal global warming threat
Top StoriesSep 20, 2025

उत्तराखंड के नैनी झील के तापमान में वृद्धि मछलियों के जीवन को बढ़ावा देती है, लेकिन वैश्विक ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को संकेत देती है

नैनीताल की जीवन रेखा नैनी झील अब ग्लोबल वार्मिंग के गहरे प्रभावों को दिखा रही है, जिसमें विशेषज्ञों…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक, फर्जीवाड़े पर लगेगा ब्रेक।

कन्नौज में बदलेगा बिजली का सिस्टम, मीटर होगा डिजिटल, बिल होगा सटीक उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में…

Jolly Time Out, 3 Is A Shroud
Top StoriesSep 20, 2025

जॉली टाइम आउट, तीन एक शमशान

जॉली एलएलबी 3: एक अद्वितीय अदालती ड्रामा जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता…

Scroll to Top