Sports

T20 World Cup 2022 super 12 all teams list final zimbabwe and scotland in indian team group pakistan sri lanka |T20 World Cup 2022: Super-12 की सभी टीमें हुई फाइनल, टीम इंडिया के ग्रुप में इन 2 Teams ने मारी एंट्री



Super-12 All Team For T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज बहुत ही धमाकेदार तरीके से हुआ. जहां वेस्टइंडीज जैसी घातक टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई. आयरलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई किया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालिफाइंग मैच खत्म हो गए हैं. क्वालिफाइंग राउंड से चार टीमों ने सुपर-12 में जगह बनाई है. आइए जानते हैं, सुपर-12 की सभी टीमों के बारे में. 
इन चार टीमों ने बनाई जगह 
सुपर-12 में पहले ही 8 टीमें थीं. इनमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान जैसी धाकड़ टीमें शामिल हैं. अब क्वालिफाइंग राउंड से श्रीलंका, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. 
भारत के ग्रुप में इन दो टीमों ने मारी एंट्री 
क्वालिफाइंग राउंड से सुपर-12 के ग्रुप-2 में जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने जगह बनाई है. ग्रुप-2 में भारतीय टीम 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. वहीं, 6 नवंबर को टीम इंडिया का सामना जिम्बाब्वे से होगा. वहीं, टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा, जिसके लिए सभी क्रिकेट फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. 
खिताब जीतने की प्रबल दावेदार 
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत ने अपना एकमात्र खिताब साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तब से टीम इंडिया इस ट्रॉफी से दूर है. लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में कहानी बदली हुई नजर आ रही है. भारत के पास कई ऐसे स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब जिता सकते हैं. 
सुपर-12 की सभी टीमें 
ग्रुप 1: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-A विनर (श्रीलंका), ग्रुप-B रनर-अप (स्कॉटलैंड)
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-A रनर-अप (नीदरलैंड), ग्रुप-B विनर (जिम्बाब्वे)
टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर,  दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
भारत बनाम नीदरलैंड, 27 अक्टूबर, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर, शाम 4.30 बजे, पर्थ
भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
भारत बनाम जिम्बाब्वे, 6 नवंबर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top