Sports

T20 World Cup 2022 South Africa vs Bangladesh Rilee Rossouw 1st century in tournament | T20 World Cup: इस धुरंधर ने जड़ा टी20 वर्ल्ड कप में पहला शतक, 200 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन



South Africa vs Bangladesh, Rilee Rossouw Century: टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन (T20 World Cup-2022) का पहला शतक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने जड़ा है. रिली रोसो ने सिडनी के मैदान पर धमाल मचाया और करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. उन्होंने क्विंटन डि कॉक के साथ मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों को खूब धुनाई की. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए. 
डि कॉक और रोसो ने जोड़े 168 रन
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बावुमा हालांकि पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर तस्कीन अहमद का शिकार हो गए. फिर क्विंटन डि कॉक और रिली रोसो ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रन जोड़े. इस साझेदारी को अफीफ हुसैन ने तोड़ा, जिन्होंने डि कॉक को 63 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 38 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के जड़े. 
जमे रहे, 195 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन
रिली रोसो एक छोर पर जमे रहे और गेंदबाजों को खूब निशाना बनाया. उन्होंने 52 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक पूरा किया. रोसो ने शाकिब अल हसन के पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लिया और निजी स्कोर 100 रन पहुंचाया. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रोसो ने छक्का जड़ा. शाकिब ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन के हाथों रोसो को कैच करा दिया. उन्होंने 194.64 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 109 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए.  
जश्न में घुटनों के बल बैठे रोसो
रिली रोसो ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, अपना बल्ला जोर से घुमाया और जश्न मनाने लगे. इसी बीच वह घुटनों के बल बीच मैदान पर ही बैठ गए. उनके इस वीडियो को टी20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है. 

रोसो का लगातार दूसरा टी20 शतक
रिली रोसो का यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दूसरा शतक है. उन्होंने भारत के खिलाफ इंदौर में इसी महीने खेले गए टी20 मैच में भी नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. रोसो का यह 23वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है. उन्होंने इससे पहले तक तीन अर्धशतक और एक शतक की बदौलत कुल 558 रन बनाए थे. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Students’ Complaints Yield Rs 20-L Funds
Top StoriesSep 21, 2025

विद्यार्थियों की शिकायतें 20 लाख रुपये की फंडिंग का कारण बनीं

हैदराबाद: लाल बाजार सरकारी लड़कियों के स्कूल, सिकंदराबाद कैंटोनमेंट में पढ़ने वाली छात्राओं की शिकायतों के कारण, विधायक…

भारत-पाकिस्तान मैच से कुछ हासिल नहीं होगा, J&K के डिप्टी CM ने क्यों कहा ऐसा?
Uttar PradeshSep 21, 2025

प्लासियो मॉल में विवाद से मची अफरातफरी, गार्ड को लगी गोली, बाउंसरों ने युवकों-युवती को पीटा, केस दर्ज

लखनऊ के प्लासियो मॉल में शुक्रवार देर रात एक गंभीर घटना हुई. टॉनिक क्लब में मामूली विवाद ने…

Outbreak of Diseases Among Buffaloes in East Godavari Village Controlled
Top StoriesSep 21, 2025

पूर्व गोदावरी जिले के गांव में बैलों में बीमारियों का प्रकोप नियंत्रित किया गया है

काकिनाडा: वेटरनरी बायोलॉजिकल्स और रिसर्च इंस्टीट्यूट (वीबीआरआई) ने पेड़देवम गांव में टाल्लपुड़ी मंडल के पूर्वी गोदावरी जिले में…

Scroll to Top