Sports

T20 World Cup 2022 Sikandar Raza six off brandon glover ball can not be retrieved ZIM vs NED match at Adelaide watch video | T20 World Cup: बल्लेबाज ने जड़ा इतना लंबा शॉट कि गेंद ही खो गई, अंपायर ने फिर नई बॉल से आगे कराया मैच



Sikandar Raza Huge Six at Adelaide Oval: जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2022) का मुकाबला बुधवार को एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला गया. इस मैच के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब गेंद ही खो गई. यह सब जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा के लंबे छक्के के बाद हुआ. अंपायर ने फिर नई बॉल से आगे का मैच कराया. 
 
सिकंदर रजा ने दिखाया दम
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 3 विकेट महज 20 रन के स्कोर तक गंवा दिए. सिकंदर नंबर-5 पर बल्लेबाजी को उतरे और अकेले ही टीम के लिए लड़ते रहे. उन्होंने 24 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 40 रन बनाए. उनके अलावा सीन विलियम्स (28) दहाई के आंकड़े को छू पाए. जिम्बाब्वे टीम 19.2 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड्स के लिए वैन मीकेरेन ने तीन विकेट लिए जबकि ब्रैंडन ग्लोवर, वैन बीक और डी लीड को 2-2 विकेट मिले.
ग्लोवर के ओवर में जड़ा लंबा छक्का
नीदरलैंड्स के पेसर ब्रैंडन ग्लोवर के पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद वाइड रही. इसके बाद वैध गेंद पर सिकंदर रजा ने हाथ खोलते हुए मिड-विकेट के ऊपर से लंबा छक्का जड़ा. शॉट काफी लंबा था और स्टेडियम में जहां गेंद गिरी, वहां कोई दर्शक भी नहीं बैठा था. ऐसे में गेंद खोजने में बड़ी दिक्कत होनी थी. तब अंपायर ने नई गेंद मंगाई और आगे का मैच कराया. सिकंदर ने इसी ओवर की 5वीं गेंद पर भी चौका जड़ा.

वायरल हुआ वीडियो
टी20 वर्ल्ड कप के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर करीब 50 हजार यूजर्स ने एक घंटे में ही लाइक किया है. वहीं, सिकंदर रजा की तारीफ वाले कई कमेंट्स इस पोस्ट पर हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top