Sports

T20 World Cup 2022 Mohammad Shami take flight to join team india in australia | T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उतरने वाला है दुनिया का सबसे खूंखार गेंदबाज, भारत से भरी उड़ान



Team India Squad For T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारत का एक घातक तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ ही दिन पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फैंस को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की जानकारी थी. ये खिलाड़ी पिछले वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा था. 
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने का समय.’

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी मिला था मौका 
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे थे. इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. मोहम्मद शमी ने आखिरी बार टी20 मैच पिछले साल नामिबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही मोहम्मद शमी टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पिछले एक साल में टीम इंडिया के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है, हालांकि आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर (आधिकारिक रूप से बाहर नहीं).
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

नोएडा: कोहरे में नहीं होगा एक्सीडेंट का डर, 3 हजार से 12 हजार में मिलेगा बेस्ट फॉग लाइट प्रोजेक्टर, जानिए कहां है सस्ती और मशहूर मार्केट

नोएडा: सर्दियों का मौसम आते ही घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती…

Scroll to Top