India vs Netherlands, T20 World Cup-2022: भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड का सामना करेगी. यह मुकाबला आज यानी 27 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा. सिडनी में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है. हालांकि नीदरलैंड को हल्के में लेना मुश्किलें पैदा कर सकता है. ये वही टीम है जो उलटफेर में माहिर है. नीदरलैंड ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप मैच जीता हुआ है.
रोहित नहीं करेंगे हल्के में लेने की गलती
नीदरलैंड ने तीन में से दो मैच जीतकर सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. हालांकि सुपर-12 राउंड के पहले मैच में उसे बांग्लादेश ने मात दी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जानते हैं कि उन्हें किस तरह नीदरलैंड के खिलाफ रणनीति बनानी है लेकिन वह भी इस टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे. भले ही भारतीय टीम जीत और खिताब की प्रबल दावेदार है लेकिन नीदरलैंड भी कम नहीं है. उसने सुपर-12 राउंड तक पहुंचने में खूब पसीना बहाया है.
इंग्लैंड को लॉर्ड्स में चटाई थी धूल
साल 2009 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड ने मेजबान इंग्लैंड को ही धूल चटा दी थी. पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को नीदरलैंड ने तब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मात दी थी. इंग्लैंड ने उस मुकाबले में 5 विकेट पर 162 रन बनाए. इसके बाद नीदरलैंड ने टॉम डी ग्रूथ (49) के दम पर लक्ष्य छह विकेट खोकर अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया. तब नीदरलैंड की कप्तानी जेरोन स्मिट्स संभाल रहे थे.
2014 के टी20 वर्ल्ड कप में हारा था इंग्लैंड
साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज की थी. उसने चटवांग में खेले गए मुकाबले में 45 रनों से जीत दर्ज की थी. नीदरलैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पिछले मैच में भी जीत के लिए जान लगा दी थी, हालांकि लक्ष्य हासिल करने में वह 9 रन से पीछे रह गई.
मौसम देगा झटका?
सिडनी का मौसम भारतीय फैंस का मजा किरकिरा कर सकता है. सिडनी का मौसम खूब करवट लेता है, कभी खिली धूप को कभी बारिश. ऐसे में भारत-नीदरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. इस मैच के दौरान बारिश की संभावना 80 प्रतिशत तक है. ऑस्ट्रेलिया के इन शहरों में लगातार मौसम बदलता रहता है. अक्सर अक्टूबर-नवंबर में सिडनी में जमकर बारिश होती है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द किया जाता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…
