Sports

T20 world cup 2022 India vs Netherlands NED beat england in 2009 at lords know about weather forecast sydney | नीदरलैंड मैच पलटने में माहिर, लॉर्ड्स का टी20 वर्ल्ड कप मैच भूले तो नहीं होंगे रोहित शर्मा? मौसम भी ले सकता है करवट



India vs Netherlands, T20 World Cup-2022: भारतीय टीम अब टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड का सामना करेगी. यह मुकाबला आज यानी 27 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा. सिडनी में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है. हालांकि नीदरलैंड को हल्के में लेना मुश्किलें पैदा कर सकता है. ये वही टीम है जो उलटफेर में माहिर है. नीदरलैंड ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप मैच जीता हुआ है. 
रोहित नहीं करेंगे हल्के में लेने की गलती
नीदरलैंड ने तीन में से दो मैच जीतकर सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. हालांकि सुपर-12 राउंड के पहले मैच में उसे बांग्लादेश ने मात दी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जानते हैं कि उन्हें किस तरह नीदरलैंड के खिलाफ रणनीति बनानी है लेकिन वह भी इस टीम को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे. भले ही भारतीय टीम जीत और खिताब की प्रबल दावेदार है लेकिन नीदरलैंड भी कम नहीं है. उसने सुपर-12 राउंड तक पहुंचने में खूब पसीना बहाया है.  
इंग्लैंड को लॉर्ड्स में चटाई थी धूल
साल 2009 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड ने मेजबान इंग्लैंड को ही धूल चटा दी थी. पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम को नीदरलैंड ने तब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मात दी थी. इंग्लैंड ने उस मुकाबले में 5 विकेट पर 162 रन बनाए. इसके बाद नीदरलैंड ने टॉम डी ग्रूथ (49) के दम पर लक्ष्य छह विकेट खोकर अंतिम गेंद पर हासिल कर लिया. तब नीदरलैंड की कप्तानी जेरोन स्मिट्स संभाल रहे थे. 
2014 के टी20 वर्ल्ड कप में हारा था इंग्लैंड
साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज की थी. उसने चटवांग में खेले गए मुकाबले में 45 रनों से जीत दर्ज की थी. नीदरलैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पिछले मैच में भी जीत के लिए जान लगा दी थी, हालांकि लक्ष्य हासिल करने में वह 9 रन से पीछे रह गई. 
मौसम देगा झटका?
सिडनी का मौसम भारतीय फैंस का मजा किरकिरा कर सकता है. सिडनी का मौसम खूब करवट लेता है, कभी खिली धूप को कभी बारिश. ऐसे में भारत-नीदरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है. इस मैच के दौरान बारिश की संभावना 80 प्रतिशत तक है. ऑस्ट्रेलिया के इन शहरों में लगातार मौसम बदलता रहता है. अक्सर अक्टूबर-नवंबर में सिडनी में जमकर बारिश होती है. अगर बारिश के कारण मैच रद्द किया जाता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Bihar Deputy CM Sinha after alleged RJD attack on his convoy
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के उप मुख्यमंत्री सिन्हा ने अपने काफिले पर आरोपित राजद हमले के बाद बयान दिया

बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दिया चुनावी नारा, भाजपा और जेडीयू ने भी…

‘Congress-RJD protect infiltrators, dislike Lord Ram for vote bank politics’: PM Modi in Bihar
Top StoriesNov 6, 2025

कांग्रेस-राजद अवैध प्रवासियों की रक्षा करते हैं, भगवान राम का अपमान करते हैं वोट बैंक राजनीति के लिए: प्रधानमंत्री मोदी बिहार में

बिहार में विपक्ष के रिकॉर्ड पर निशाना साधते हुए, मोदी ने कहा, “पंद्रह साल के जंगल राज के…

Viral video shows shark leaping from water onto fishing boat in New Zealand
WorldnewsNov 6, 2025

न्यूजीलैंड में एक शार्क का वीडियो वायरल हुआ है जो पानी से निकलकर एक मछली पकड़ने वाले जहाज पर कूद गया है।

न्यूयॉर्क, 6 नवंबर (एवाम का सच) – एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि न्यूजीलैंड में…

Scroll to Top