Sports

T20 World Cup 2022 eng vs nz Chris Jordan took superb catch of Daryl mitchell watch video viral | WATCH: जरा सी ‘गलती’ और होता सिक्स, इस खिलाड़ी ने बाउंड्री लाइन पर लपका शानदार कैच



England vs New Zealand T20 WC 2022: इंग्लैंड ने कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के कमाल के प्रदर्शन की बदौलत टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के अब 4 मैचों से एक बराबर 5-5 अंक हो गए हैं. सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 की अंकतालिका में न्यूजीलैंड टॉप पर है जबकि इंग्लैंड नंबर-2 पर है. इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 
जोस बटलर ने मचाया कमाल
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए जिसके बाद न्यूजीलैंड टीम 6 विकेट पर 159 रन बना सकी. बटलर ने 47  गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 73 रन बनाए. उनके अलावा एलेक्स हेल्स ने भी पचासा जड़ा. हेल्स ने 40 गेंदों पर 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 36 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 62 रन की पारी खेली. बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 
क्रिस जॉर्डन ने लपका कैच
क्रिस वोक्स के पारी के 17वें ओवर की अंतिम गेंद पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया. उन्होंने लॉन्ग ऑन दिशा में गेंद को छक्के के लिए भेजने की कोशिश की लेकिन क्रिस जॉर्डन दौड़ते-दौड़ते आए और बेहतरीन कैच लपका. अगर उनसे जरा सी गलती हो जाती तो गेंद सीधे बाउंड्री के पार जा गिरती जिससे पूरे 6 रन मिलते. खास बात थी कि क्रिस जॉर्डन इस मैच में प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्हें सब्स्टीट्यूट के तौर पर फील्डिंग का मौका मिला.
 

न्यूजीलैंड को अंतिम 12 गेंद पर चाहिए थे 40 रन
केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए अंतिम 12 गेंदों पर 40 रन की दरकार थी. क्रीज पर ईश सोढ़ी और मिशेल सैंटनर थे. वोक्स ने अपने आखिरी (पारी के 19वें) ओवर में 14 रन दिए. सैंटनर ने इस ओवर की अंतिम गेंद पर लंबा छक्का जड़ा. इसके बाद अंतिम ओवर में 26 रन बचाने थे और जिम्मा सैम करन को मिला. उन्होंने केवल 5 रन दिए और मुकाबला इंग्लैंड ने जीता. 
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Manoj Bajpayee Interview: I was going through an existential crisis; wanted to leave the industry
EntertainmentSep 20, 2025

मानोज बाजपेयी का इंटरव्यू: मैं अस्तित्ववादी संकट से गुजर रहा था, उद्योग छोड़ना चाहता था

मानोज बाजपेयी के प्रशंसकों के लिए खुला बफेट। अभिनेता ओटीटी पर इंस्पेक्टर जेंडे के साथ हंसमुख हैं, जो…

Tighten cyber security measures in Smart Cities: MHA to housing ministry
Top StoriesSep 20, 2025

स्मार्ट सिटीज में साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए MHA आवास मंत्रालय को निर्देश देगा

नई दिल्ली: साइबर हमलों में बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने शहरी…

First US organ procurement organization decertified mid-cycle under Trump
HealthSep 20, 2025

अमेरिका की पहली अंग प्रोसेसिंग संगठन ट्रंप के शासनकाल के दौरान मध्यवर्ती चरण में डिससेर्टिफाइड हुआ।

न्यूयॉर्क – अमेरिकी सरकार ने गुरुवार को देश के परेशानी भरे अंग प्राप्ति प्रणाली पर एक ” ऐतिहासिक…

Scroll to Top