Sports

T20 World Cup 2021 Trent Boult give warning to team India Virat replies in an aggressive manner Ind VS NZ |T20 World Cup 2021: बोल्ट ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, विराट ने आक्रामक अंदाज में की बोलती बंद



नई दिल्ली: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना कर चुकी हैं. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 10 विकेट से और केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया. मैच से पहले कीवी बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने शाहीन अफरीदी जैसा प्रदर्शन करने की चेतावनी देकर भारतीय टीम को हिला डाला था. लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बोल्ट को अपने आक्रामक अंदाज में जवाब दिया है. 

कोहली ने किया पलटवार 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पलटवार करते हुए बोल्ट को जबाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘हम अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ उतरेंगे. यह सब इस बात पर डिपेंड करता कि मैदान और मानसिकता को हम कैसे लेते हैं. अगर ट्रेंट बोल्ट पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहीन अफरीदी जैसा प्रदर्शन करने को बेताब हैं, तो हम उसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत समय पहले खेले थे.’

बोल्ट ने दी चेतावनी 

भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर बोल्ट ने कहा, ‘पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जिस तरह की बॉलिंग की, एक बाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर उसे देखना मेरे लिए शानदार था. मेरी गेंद में गति भी है और गेंद स्विंग भी करती है. मैं उम्मीद करता हुं कि जो उस रात शाहीन ने किया. मैं भी वही कारनामा दोहरा सकूं.’ आपको बता दें कि बोल्ट ने आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया था. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का खराब रिकॉर्ड 

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज तक न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों के बीच दो मैच हुए है, जिसमें कीवी टीम ने ही बाजी मारी है. भारतीय टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जिंदा रखेगी. भारत के लिए ये मैच करो या मरो वाला है.

बदला चुकाने का मौका 

भारतीय टीम कीवी टीम के खिलाफ मैच जीतकर इतिहास बदलना चाहेगी. वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी कीवी टीम ने भारतीय टीम को धूल चटाई थी. टीम इंडिया आज का मैच जीतकर सब हिसाब चुकता करना चाहेगी. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 10 हजार रुपये की लागत लगाकर तीन महीने में लाखों रुपये कमा रहा किसान, इस खेती ने बना दिया मालामाल!

फिरोजाबाद के किसान ने सैंगरी की सब्जी की खेती से लाखों में कमाई की है. उनकी खेती में…

SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
Top StoriesNov 5, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने ED से मांगा माहादेव बेटिंग ऐप के भागीदारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) महादेव बेटिंग ऐप के सह-संस्थापक महादेव…

Scroll to Top