Sports

T20 World Cup 2021 Teacher celebrating the victory of Pakistan now said this about India | पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली टीचर का नया बवाल, अब भारत को लेकर कही ये बात



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत की हार होते ही पाकिस्तान के फैंस खुशी से झूम उठे. लेकिन भारत में भी कुछ लोग पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने लगे. उदयपुर की टीचर ने भी कुछ ऐसा ही किया था. लेकिन अब ये टीचर अपने बयान से ही पलट गई है. 

 

भारत के हारने पर मनाया जीत का जश्न 

टीम इंडिया को जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा तभी उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की टीचर नफीसा अटारी ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर विरोधी टीम का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के नीचे इस टीचर ने कैप्शन देते हुए लिखा, ‘जीत गए, हम जीत गए.’ तभी इस टीचर के स्टेटस का जवाब देते हुए एक बच्चे के पिता ने कहा कि क्या आप पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहीं थी? जवाब में इस टीचर ने कहा हां. बस इसके बाद तो उदयपुर शहर में एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया. टीचर नफीसा अटारी को ट्रोल किया जाने लगा. 

 

टीचर ने मांगी माफी 

पहले तो उस टीचर को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया. टीचर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 के तहत मामला दर्ज किया गया जिसके बाद उन्हें अदालत के सामने पेश किया गया, जहां उन्हें 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई है. टीचर ने कहा, ‘मैं भारत से उतना ही प्यार करती हूं जितना आप सभी करते हैं. मेरा ऐसा करने का बिल्कुल भी मतलब नहीं था अगर आप सभी को ऐसा लगा हो तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं’

 



स्कूल ने दी ये सजा 
पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाली इस टीचर को स्कूल प्रशासन ने एक बड़ी सजा दी है. दरअसल स्कूल ने इस टीचर को नौकरी निकाल दिया गया है. स्कूल ने एक पत्र जारी किया जिसमें साफ लिखा था कि इस महिला टीचर को तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया गया है. तभी से इस टीचर का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये टीचर माफी मांगती हुई दिख रही है और इसका कहना है उसने ऐसा मजाक में किया. इस टीचर ने कहा, ‘मैं भारतीय हूं और भारत से प्यार करती हूं. मुझे एहसास हुआ कि ये गलत हो गया है तो मैंने स्टेटस डिलीट भी कर दिया.’

भारत में खूब मना जश्न 

महिला टीचर की तरह ही बहुत लोगों ने भारत में जीत का जश्न मनाया. भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भी tweet कर खुद विरोध जताया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने ट्वीट कर ऐसे लोगों का विरोध किया जो भारत में रहने के बाद भी पाकिस्तान का सपोर्ट कर रहे हैं.   

 



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 2, 2025

घर के आगे कहीं भी खड़ी कर देते हैं कार? न करें ऐसा, ये खतरनाक, जानें वास्तु के हिसाब से सही जगह पर खड़ी करनी चाहिए कार।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कार की पार्क करनी चाहिए, लेकिन इसके क्या फायदे हैं और किस…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

आज का मेष राशि फाल: आज मेष राशि के जातक पूरे दिन रहेंगे रोमांटिक, हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज, भर जाएगा अकाउंट – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का मेष राशिफल: 2 नवंबर 2025 आज के दिन मेष राशि के जातक पूरे दिन रोमांटिक रहेंगे.…

Scroll to Top