Sports

T20 World Cup 2021 India wins or Pakistan in today match history will definitely change know how | T20 World Cup 2021: आज के मैच में India जीते या PAK ‘इतिहास जरूर बदल जाएगा’, जानिए कैसे



दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान के रेगिस्तानी मैदानों पर खेला जा रहा है. जहां आज भारत और पाकिस्तान दुबई के मैदान में टी20 वर्ल्ड कप में 7वीं बार आमने सामने होंगे. इस महामुकाबले पर सारी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. दोनों देशों के दर्शकों में इस मैच को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह है. पाकिस्तान आज तक भारत से टी20 वर्ल्ड कप में नहीं जीता है. इस मैच को कोई भी टीम जीते इतिहास जरूर बदल जाएगा. आइए जानते हैं कैसे बदलेगा आज इतिहास.
बाबर आजम का 11 मैचों का घमंड तोड़ेंगे विराट
पाक कप्तान बाबर आजम के 11 मैचों का गुरूर क्या है, अब वो समझते हैं. दरअसल, बाबर आजम ने UAE की पिचों पर 11 T20 इंटरनेशनल मैचों खेले हैं. इन 11 मैचों में उनकी जीत का रिकॉर्ड 100 फीसद रहा है. यानी पाक कप्तान  ने UAE में खेले सभी 11 T20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. लेकिन आज ये तस्वीर बदल सकती है. भारत के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं. जो मैच का पासा किसी भी वक्त बदल सकते हैं. भारत आज पाकिस्तान के खिलाफ  टी20 वर्ल्ड कप 2021 जीत दर्ज करके अगर उसका विजय रथ रोक देता है तो आज इतिहास बदल जाएगा.  
पाकिस्तान आज तक नहीं जीता 
आज टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान का सामना करने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आज तक पाकिस्तान भारत से नहीं जीता है और आज के मुकाबले में भी वो अपनी इस बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी. लेकिन कहीं अगर भारतीय टीम उलटफेर का शिकार हो जाती है तो पाकिस्तान भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज करेगा और इतिहास बदल जाएगा. 
ऐसे बदलेगा इतिहास 
सारी दुनिया के फैंस इस मैच में इतिहास बदलने का इंतजार कर रहे हैं. इस महामुकाबले में अगर पाकिस्तान जीत दर्ज करता है तो वह वर्ल्ड कप में ये उसकी भारत के खिलाफ पहली जीत होगी. वहीं अगर भारत जीत दर्ज करता है तो वह पाकिस्तान का UAE में विजयी अभियान रोक देगा. आज का मैच कोई भी टीम जीते इतिहास तो बदलना तय है. 
टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्‍वर कुमार, मोहम्‍मद शमी.रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), हैदर अली, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हैरिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम.रिजर्व खिलाड़ी: उस्मान कादिर, शाहनवाज दहानी, खुशदिल शाह.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

हारम-हलाल खाना: इस्लाम में हारम और हलाल क्या है? खाने को लेकर हैं बेहद सख्त नियम, यहां जानिए सबकुछ

अलीगढ़ के चीफ मुफ्ती मौलाना चौधरी इफराहीम हुसैन ने बताया कि इस्लाम में हलाल खाना और हलाल कमाई…

Bombay HC Clears Way for 26/11 Handler Abu Jundal’s Trial to Resume
Top StoriesNov 4, 2025

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 26/11 के हैंडलर अबू जुंदल के मामले के मुकदमे को फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ किया है।

मुंबई: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल 10 आतंकवादियों को हिंदी और स्थानीय व्यवहार की शिक्षा देने वाले…

PM’s ‘katta’ jibe draws Kharge, Priyanka flak
Top StoriesNov 4, 2025

प्रधानमंत्री का ‘कट्टा’ जुबानी हमला खarge और प्रियंका वाड्रा को निशाने पर ले गया

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खARGE और पार्टी के सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

Scroll to Top