Sports

T20 World Cup 2021: Gautam Gambhir tells the reason why Hardik Pandya will remove from Playing 11 |T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ Playing 11 से कटेगा Hardik Pandya का पत्ता? सामने आई चौंकाने वाली वजह



नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मुकाबले में सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान का सामना करेगी. लेकिन इस मैच से पहले टीम के सबसे बड़े मैच विनर माने जाने वाले हार्दिक पांड्या ने कप्तान विराट कोहली की टेंशन बढ़ाई हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार्दिक पांड्या को बाहर भी रखा जा सकता है और इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है. 
पाकिस्तान के खिलाफ बाहर होंगे हार्दिक?  
भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा तभी हो सकते हैं जब वह अभ्यास मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने में सक्षम हों. पांड्या की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से वह भारत और अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे है.
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम गेम प्लान में कहा, ‘मेरे लिए हार्दिक पांड्या भारत की प्लेइंग 11 में तभी शामिल होंगे जब वे दोनों अभ्यास मैचों में सही गेंदबाजी करने में सक्षम रहेंगे. नेट सेशन में गेंदबाजी करने और बाबर आजम जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों के खिलाफ और वह भी विश्व कप में दोनों में बहुत बड़ा अंतर है.’
वर्ल्ड कप विजेता पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्हें अभ्यास मैचों और नेट्स में गेंदबाजी करनी होगी. उसे 100 प्रतिशत गेंदबाजी करनी होती है. अगर आप सोच रहे हैं कि आप आकर 115-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे तो मैं यह जोखिम नहीं लूंगा.’
शार्दुल काट सकते हैं पत्ता 
हार्दिक को टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में चुना गया था, लेकिन जैसे-जैसे यह स्पष्ट होता गया कि वह इस टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं होंगे तो सेलेक्टर्स ने अक्षर पटेल को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए शार्दुल ठाकुर को उसमें शामिल किया.
करियर की सबसे खराब फॉर्म में हार्दिक
हार्दिक पांड्या इस वक्त अपने करियर की सबसे खराब फॉर्म में चल रहे हैं. हार्दिक बल्ले से तो विफल हो ही रहे हैं जबकि अपनी फिटनेस के चलते गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में टीम में उनके चयन को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. आज हार्दिक के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी क्योंकि उनके लिए आईपीएल का दूसरा लेग भी कुछ खास नहीं रहा. वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक आज के मैच में गेंदबाजी करते हैं कि नहीं. अगर हार्दिक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो टीम में उनकी जगह छीनने के लिए शार्दुल ठाकुर एकदम तैयार हैं. 



Source link

You Missed

MP authorities ignored 2023 warning on carbide guns, leading to Diwali eye injury crisis
Top StoriesOct 24, 2025

मध्य प्रदेश प्रशासन ने 2023 में कार्बाइड गनों पर जारी चेतावनी को अनदेखा किया, जिससे दिवाली के दौरान आंखों की चोट की स्थिति उत्पन्न हुई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने अगर 2023 के शोध के निष्कर्षों पर कार्रवाई की होती, जो ‘कैल्शियम…

Family of Indian-origin truck driver in US crash denies intoxication charges; calls for government intervention
Top StoriesOct 24, 2025

अमेरिकी दुर्घटना में शामिल भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर के परिवार ने मादक द्रव्य के दुरुपयोग के आरोपों को खारिज किया; सरकारी हस्तक्षेप की मांग की

चंडीगढ़: अमेरिका में एक ट्रक की दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने के आरोप में गिरफ्तार 21…

Gerald R Ford Carrier Strike Group deployed to support anti-smuggling strikes
WorldnewsOct 24, 2025

जेरल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को स्मगलिंग के खिलाफ हमलों को समर्थन देने के लिए तैनात किया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश के अनुसार, पश्चिमी हेमिस्फियर में गेराल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को तैनात…

Scroll to Top