नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप के बेहद महत्वपूर्ण मैच में रविवार को जब आमने सामने होंगी तो भारतीय टीम की सांसें थमी होंगी क्योंकि उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की सारी उम्मीदें इसी मैच पर टिकी हैं. टीम इंडिया के साथ करोड़ों भारतीय भी इस मैच में अफगानिस्तान की जीत की दुआ कर रहे होंगे. ऐसे में अफगानिस्तान का ये मैच जीतना बहुत जरूरी है.
अफगानिस्तान से पूरे देश को उम्मीदें
न्यूजीलैंड के जीतने पर भारत के लिये सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे क्योंकि न्यूजीलैंड के आठ अंक हो जाएंगे और आखिरी मैच जीतकर भी भारत उतने अंक हासिल नहीं कर सकेगा. अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसकी मामूली उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि भारत की संभावना प्रबल हो जाएगा जिसे आखिरी मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा. न्यूजीलैंड के जीतने पर नामीबिया के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच औपचारिकता भर रहेगा.
न्यूजीलैंड से भी खतरा
न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को नामीबिया को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. जिम्मी नीशाम और ग्लेन फिलिप्स ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए टीम को अच्छा स्कोर दिया. न्यूजीलैंड के पास दमदार गेंदबाजी आक्रमण है जो अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब साबित होगा. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने स्पिनरों के दम पर अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उसके बल्लेबाजों का सामना हालांकि अब ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और स्पिनर ईश सोढी और मिशेल सेंटनेर से होगा जो शानदार फॉर्म में हैं.
राशिद कर सकते हैं कमाल
अफगानिस्तान के बल्लेबाज अगर अच्छा स्कोर बना सके तो राशिद खान की अगुवाई में गेंदबाज कमाल कर सकते हैं. मुजीबुर रहमान की चोट से गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हुआ है लेकिन स्पिन के खिलाफ कीवी बल्लेबाजों की कमजोरी का वे फायदा उठा सकते हैं. बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड को मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिशेल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन उतरेंगे.
Diljit Dosanjh wraps shooting for Imtiaz Ali's next
After working together on Amar Singh Chamkila, singer-songwriter and actor Diljt Dosanjh, and director Imtiaz Ali are collaborating…

