यूएई: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज हो चुका है जिसमें 24 अक्टूबर को भारत का हाई वोल्टेज मुकाबला पाकिस्तान से होगा. भारत ने हमेशा ही बेहतरीन खिलाड़ी पैदा किए हैं जिनका लोहा दुनिया ने माना. पाकिस्तान के खिलाफ जीत की नींव यही खिलाड़ी रखेंगे. जिन खिलाड़ियों की बात हम करने जा रहे हैं. वो बेहतरीन फॉर्म में हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जीत में ये अहम रोल अदा करेंगे. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे.
1. केएल राहुल
केएल राहुल बड़े मैचों के खिलाड़ी है. वे बहुत ही आक्रामक खिलाड़ी हैं अपनी लय में आने पर वह किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं. राहुल अपनी फॉर्म में हैं उन्होंने आईपीएल के 13 मैचों में तीन हॉफ सेंचुरी सहित 626 रन बनाए. वे धीमी गति की गेंदों को सीमा रेखा पार पहुंचाने में बहुत ही माहिर खिलाड़ी हैं. राहुल की फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 51 रन कूट डाले, जिसमें 3 लंबे छक्के शामिल थे. विराट चाहेंगे कि राहुल इस फॉर्म को टी20 वर्ल्ड कप 2021 बरकरार रख सकें.
2. वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने अपनी ताकत का लोहा आईपीएल में मनवाया. वरुण ने 2021 आईपीएल में बल्लेबाजों को जमकर नचाया. वे रहस्यमयी स्पिनर बनकर उभरे हैं, जिनकी गेदों का तोड़ किसी बल्लेबाज के पास नहीं था. इस लेग स्पिनर ने 17 मैचों में अपनी टीम केकेआर के लिए 18 अहम विकेट चटकाए. वे बहुत किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होनें 6.40 की बेहतरीन औसत से गेंदबाजी की. पाकिस्तान के लिए ये गेंदबाज बहुत ही खतरनातक साबित हो सकता है. हमें पाकिस्तान के खिलाफ वरुण की गुगली का रहस्य देखने को मिलेगा. जिसे खेलना ऐसा है जैसा लोहे के चने चबाना.
3. रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के अंदर अपना एक अलग मुकाम बनाया है. इन्होंने ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया. आईपीएल 2021 में जडेजा ने सीएसके के लिए 16 मैचों में 13 विकेट लिए और 227 उपयोगी रन बनाए. उन्होंने डेथ ओवरों में बहुत ही ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. स्पिन पिचों पर जडेजा बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हैं. उनकी लेग स्पिन का जादू जब चलता है, तो बड़े से बड़ा बल्लेबाज उन्हें खेलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. वे पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं.

UNRWA should be banned from Gaza reconstruction efforts, experts say
NEWYou can now listen to Fox News articles! Amid the implementation of President Donald Trump’s 20-point peace plan…