Sports

T20 वर्ल्ड कप में टूरिस्ट बनकर रह गया ये खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ ने नहीं दिया एक मौका| Hindi News



Rohit Sharma Rahul Dravid: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. भारतीय टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में अंग्रेजों से पिछड़ती हुई नजर आई. फिर भी कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया में एक स्टार खिलाड़ी को बिल्कुल मौका नहीं दिया है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 
सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी हर्षल पटेल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है. जबकि वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी पूरी कर सकते हैं, लेकिन कोच और कप्तान ने अपनी जिद की वजह से उन्हें एक भी मौका नहीं दिया और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. 
टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी 
टी20 क्रिकेट में हर्षल पटेल (Harshal Patel) के चार ओवर बहुत ही ज्यादा मायने रखते हैं और वह काफी किफायती साबित होते हैं. धीमी गति की गेंदों पर वह विकेट चटकाने में माहिर प्लेयर हैं, लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें एक मैच में खिलाने की जहमत नहीं उठाई. उन्होंने वेस्टइंडीज और इंग्लैंड दौरों पर शानदार प्रदर्शन किया था. 
IPL में दिखाया दम 
हर्षल पटेल (Harshal Patel) का प्रदर्शन आईपीएल में निखरकर सामने आया. उन्होंने अपने दम पर RCB टीम को कई मैच जिताए. डेब्यू के बाद से ही वह टीम इंडिया में स्थाई बॉलर बन गए. वह अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने में कामयाब हो पाए. उन्होंने टीम इंडिया के लिए उन्होंने भारत के लिए 23 टी20 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए हैं.   
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 
 



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top