Sports

T20 वर्ल्ड कप में रोहित-विराट से भी खतरनाक होगा ये भारतीय बल्लेबाज, आग उगल रहा है बल्ला



दुबई: टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. ICC के इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की खूब चर्चा हो रही है, लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है जो इनसे भी ज्यादा खतरनाक है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार विराट कोहली और रोहित शर्मा के कंधों पर होगा.
रोहित-विराट से भी खतरनाक ये भारतीय बल्लेबाज
लेकिन भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि एक बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी ज्यादा खतरनाक साबित होगा. कपिल देव के मुताबिक केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में बहुत अहम भूमिका निभाएंगे. स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा, ‘मुझे केएल राहुल की बैटिंग देखना बहुत पसंद है. वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपने शॉट्स लगाते हैं और अब तो अनुभव के साथ भी, राहुल टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में काफी अहम साबित होने वाले हैं.’
आग उगल रहा है बल्ला 
कपिल देव ने कहा, ‘केएल राहुल को खेलते हुए देखने में मुझे काफी मजा आता है और मेरे हिसाब से वह आगे चलकर भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी चीजें कर सकते हैं.’ राहुल का प्रदर्शन दोनों ही वार्मअप मैच में काफी शानदार रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनके बल्ले से 39 रन निकले थे.
IPL 2021 में मचाया था कहर 
बता दें कि इससे पहले IPL 2021 में भी राहुल ने बल्ले से गदर मचाया था. राहुल ने IPL 2021 के 13 मैचों में 138.80 के स्ट्राइक रेट से 626 रन लूटे थे. इंग्लैंड के खिलाफ हुए प्रैक्टिस मैच में कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया था कि राहुल टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे. कोहली ने बताया था कि वह नंबर तीन की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
पाकिस्तान के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबईभारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबईभारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबु धाबीभारत vs बी1- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबईभारत vs ए2- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबईसेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबु धाबीसेमीफाइनल 2- 11 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबईफाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top