Sports

T20 वर्ल्ड कप में फिर भारत की नैया डुबा देंगे ये 3 खिलाड़ी, IPL में सभी ने दिखाए रंग| Hindi News



Team India: IPL 2022 के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ना है. टीम इंडिया के लिए अगले कुछ महीने बहुत अहम रहने वाले हैं क्योंकि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा को एक तगड़ी टीम खड़ी करनी है. इस नजरिए से आईपीएल में भी सभी खिलाड़ियों की फॉर्म पर भी ध्यान दिया जाएगा. लेकिन इस लीग में कई स्टार खिलाड़ियों की फॉर्म का भी अंदाजा लगाया जा चुका है, जो आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की नैया डुबा सकते हैं. 
भारतीय टीम के लिए बुरी खबर
टीम इंडिया के लिए नियमित तौर पर खेलने वाले कई खिलाड़ियों की फॉर्म आईपीएल के 15वें सीजन में देखने को मिली है. ये खिलाड़ी इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं. पिछले साल भी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में ये टूर्नामेंट काफी अहम रहने वाला है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन 3 खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम को फिर से निराशा झेलनी पड़ सकती है.
1. विराट कोहली
एक समय भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत माने जाना वाला बल्लेबाज आज भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन चुका है. जी हां, विराट के फैंस भी अब तो उनकी अच्छी फॉर्म की राह देखते-देखते थक गए होंगे. आईपीएल में उम्मीद की जा रही थी कि विराट अब कुछ कमाल दिखांगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. विराट के बल्ले से बिल्कुल नहीं निकल रहे हैं और वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. विराट के बल्ले से इस सीजन 13 मैचों में सिर्फ 236 रन निकले हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम की नैया डुबा सकते हैं. 
2. ईशान किशन 
इस खिलाड़ी के ऊपर आईपीएल के शुरू होने से पहले ही सभी की नजरें टिकी थीं. वजह ये है कि ईशान इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. लेकिन उन्होंने पूरे सीजन ही बेहद खराब बल्लेबाजी की है. ईशान ने 13 मैचों में सिर्फ 370 रन बनाए हैं. ईशान से उम्मीद थी कि वो आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. खुद ईशान की आईपीएल टीम इस साल सबसे आखिर में है. 
3. श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की ताकत माना जाने वाले श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2022 में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले श्रेयस ने 13 मैचों में सिर्फ 351 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. खुद अय्यर की टीम केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए काफी बुरी खबर है.   
 



Source link

You Missed

Deccan Chronicle
Top StoriesSep 24, 2025

ट्रंप प्रशासन ने कुशल और अधिक वेतन प्राप्त कर्मचारियों के पक्ष में नए H-1B नियम प्रस्तुत किए हैं।

वाशिंगटन: ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को एक प्रस्ताव जारी किया जिसमें एच-1बी वीजा चयन प्रक्रिया को बदलकर उच्च…

Scroll to Top