Team India: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उससे ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी. भारतीय टीम साल 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी की जीत के बाद से एक भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है, इसलिए कप्तान रोहित शर्मा इस साल हर हाल में भारत को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताना चाहेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले ही साफ कर दिया कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जो पक्के तौर पर T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होने वाले हैं.
ओपनिंग जोड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को बतौर ओपनर चुना है. कप्तान रोहित शर्मा के इस कदम से साफ हो गया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर
कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को नंबर तीन और सूर्यकुमार यादव को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. कप्तान रोहित शर्मा ने नंबर 5 पर बल्लेबाज के लिए तूफानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चुना है.
विकेटकीपर
कप्तान रोहित शर्मा ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए अनुभवी दिनेश कार्तिक को चुना है.
ऑलराउंडर कप्तान रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर की भूमिका के लिए रविंद्र जडेजा को चुना है. रविंद्र जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी और ताबड़तोड़ बैटिंग में माहिर हैं.
तेज गेंदबाज
कप्तान रोहित शर्मा ने भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.
एकमात्र स्पिन गेंदबाज
कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने जो प्लेइंग इलेवन चुनी है, उससे ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी.
T20 वर्ल्ड कप के लिए ये होगी भारत की प्लेइंग इलेवन!
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

