T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर इन दिनों बहुत चर्चा हो रही है. टीम इंडिया ने जब से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खिताब जीतने का मौका गंवाया है, उसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में इस बात को लेकर माहौल गर्म है कि शायद रोहित शर्मा आने वाले दिनों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर इससे काफी अलग सोच रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किसे मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी?टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी करनी चाहिए. स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में गौतम गंभीर ने कहा, ‘रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी बेहतर तरीके से कर सकते हैं.रोहित शर्मा के पास टीम इंडिया की कप्तानी का बहुत अनुभव है. रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस बात का ट्रेलर दिखा चुके हैं.’
रोहित और कोहली दोनों को चुना जाना चाहिए
गौतम गंभीर ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को ही चुना जाना चाहिए. रोहित शर्मा को मैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखना चाहता हूं. रोहित शर्मा एक शानदार लीडर हैं और उसने इस वर्ल्ड कप में अपनी बैटिंग से करके दिखाया है. भले ही हार्दिक पांड्या ने भी टी20 में कप्तानी की है, लेकिन मैं रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर मौका देना चाहता हूं.’
रोहित शर्मा की बहुत जरूरत
गौतम गंभीर ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा की बहुत जरूरत है. अगर रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चुना जाता है तो फिर विराट कोहली के लिए भी ऑटोमेटिकली रास्ता साफ हो जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही साथ इस टूर्नामेंट में खेल सकते हैं.’
MHA grants fourth extension to Manipur violence inquiry panel
According to the terms of reference of the commission, it would probe the sequence of events leading to…

