Unique Cricket Records: आईपीएल को यूं ही युवाओं की लीग नहीं कहा जाता, साल-दर-साल एक से बढ़कर एक बेमिसाल खिलाड़ी इस लीग से निकलते हैं. इस बार 23 साल के एक बल्लेबाज के चर्चे तेज हैं जिसे हम नया रन मशीन कहें तो भी गुरेज नहीं होगा. इस युवा खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिया है जो अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया है. आईपीएल में भी ये खिलाड़ी डंका बजाता दिखा. विरोधी टीमों के गेंदबाजों में इस प्लेयर की दहशत फैली नजर आ रही है.
ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं सुदर्शन
हम बात कर रहे हैं 23 साल के बल्लेबाज साई सुदर्शन की जिन्होंने 18 मई को 108 रन की नाबाद पारी खेल एक बार फिर डंका बजाया. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में साई सुदर्शन टॉप पर हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में 108 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जबरदस्त अंदाज में जीत दिलाई. न सिर्फ गुजरात ने बिना विकेट खोए 200 रन के लक्ष्य को चेज कर इतिहास रचा बल्कि सुदर्शन ने भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
साई सुदर्शन ने टी20 क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे किए. हैरानी की बात है कि उन्होंने अभी तक शून्य पर अपना विकेट नहीं गंवाया है. बिना डक आउट हुए इस आंकड़े को छूने वाले सुदर्शन पहले बल्लेबाज बने. आईपीएल के इस सीजन में उन्होंने 5 फिफ्टी जबकि 1 शतक ठोका है, 12 मैच में सुदर्शन के नाम 617 रन दर्ज हैं. उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा शतक जमाया.
ये भी पढे़ं… IND-PAK महाजंग का रोमांच या फिर Asia Cup 2025 तौबा? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, क्या है प्लान?
जल्द टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री
आईपीएल 2025 में हर मैच में सुदर्शन कप्तान शुभमन गिल के साथ शानदार साझेदारियां करते दिख रहे हैं. अटूट पार्टनरशिप के चलते गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 पाइंट्स टेबल में नंबर एक पर है और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस बार खिताबी जीत दर्ज करने में कामयाब होती है या नहीं.
PM Modi to address first rally in West Bengal since draft roll release amid SIR concerns of Matuas
Around 1.36 crore entries have also been flagged for “logical discrepancies”, while 30 lakh voters have been categorised…

