टी20 क्रिकेट में हमेशा से हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं. इस फॉर्मेट में शतक ठोकना आजकल आम बात हो गई है, लेकिन टी20 में दोहरा शतक बनाना एक ऐसी उपलब्धि है जो दुनियाभर के कई दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज भी नाम नहीं कर पाए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तो अभी तक कोई भी बल्लेबाज दोहरा शतक नहीं लगा पाया है. हालांकि, कुछ टी20 लीग और अन्य मैचों में कुछ बल्लेबाजों ने यह ऐतिहासिक कारनामा किया है. इन्हीं में से एक है भारत का बल्लेबाज, जिसने 2021 में यह कमाल कर तहलका मचा दिया था.
इस भारतीय बल्लेबाज के नाम T20 में डबल सेंचुरी
2021 में भारतीय क्रिकेट ने एक ऐसा ऐतिहासिक क्षण देखा जिसने सबको हैरान कर दिया था. दिल्ली के एक क्लब मैच में एक गुमनाम से खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. हम बात कर रहे हैं सुबोध भाटी की, जिन्होंने 79 गेंदों में 205 रन की तूफानी पारी खेलकर क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया. यह कारनामा उन्होंने दिल्ली इलेवन और सिम्बा टीम के बीच खेले गए एक क्लब टी20 मैच के दौरान किया. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वह किसी भी इंटरनेशनल मैच के प्रदर्शन से कम नहीं थी.
ठोके 17 चौके और 17 छक्के
अपनी इस पारी में सुबोध ने 17 गगनचुंबी छक्के और 17 शानदार चौके लगाए. यानी सिर्फ बाउंड्री से ही उन्होंने 170 रन बटोर लिए थे. उन्होंने 259.49 के घातक स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की. यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि टी20 इंटरनेशनल में अब तक कोई भी यह कारनामा नहीं कर पाया है, जबकि टी20 क्रिकेट में भी गिने-चुने बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऐसा किया है. हालांकि, यह एक मान्यता प्राप्त टी20 मैच नहीं था, फिर भी इस पारी ने उन्हें रातोंरात हीरो बना दिया था.
ऑलराउंडर हैं सुबोध भाटी
सुबोध भाटी सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि ऑलराउंडर हैं. वह दिल्ली और उत्तराखंड के लिए फर्स्ट-क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट खेल चुके हैं. उनकी तेज गेंदबाजी भी काफी प्रभावी है. इस दोहरे शतक ने भले ही उन्हें सुर्खियों में ला दिया हो, लेकिन उनकी असली पहचान उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन से है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुबोध ने 10 मैच खेले, जिसमें 22 विकेट लेते हुए 201 रन भी बनाए. वहीं, लिस्ट-ए में उन्होंने 29 मैच खेलते हुए 44 विकेट चटकाए और 155 रन भी बनाए. टी20 में सुबोध ने 44 मैचों में 52 विकेट लिए हैं और 139 रन भी बनाए हैं.
फर्जी पीयूसी पर आरटीओ का शिकंजा, बॉर्डर से बनवाना पड़ा भारी, जानें जुर्माना
Greater Noida Latest News : बढ़ते वायु प्रदूषण और सर्दियों के कोहरे को देखते हुए आरटीओ ने फर्जी…

