T20 Blast 2022: सारी दुनिया में इस समय क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. एक तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं, दूसरी तरफ टी20 ब्लास्ट में मैच हो रहे हैं. क्वार्टर फाइनल मैच में समरसेट और समरसेट और डर्बीशायर के बीच खेले गए मैच में कई अनोखे रिकॉर्ड बने, जिसे देखकर दुनिया दंग रह गई. आइए जानते हैं, उनके बारे में.
इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम
इस मैच में समरसेट के लिए खेलते हुए रिले रोसोव ने बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंद पर 93 रन की पारी खेली जिसमें 7 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी पारी देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. वहीं, उन्होंने पारी के 15वें ओवर में 34 रन तक बना दिए. रोसोव ने एक ओवर में पांच छक्के और 1 चौका लगाया. उनकी बैटिंग देखकर सभी हैरान थे.
Rilee Rossouw smashed 6,6,4,6,6,6 in the single over. pic.twitter.com/Q0PG2gCovt
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 9, 2022
सबसे ज्यादा रनों से दर्ज की जीत
टी20 ब्लास्ट के क्वार्टरफाइनल में समरसेट ने डर्बीशायर को 191 रनों से हरा दिया. टी20 क्रिकेट में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत थी. दरअसल समरसेट ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 265 रन बनाए जिसके बाद डर्बीशायर की टीम केवल 74 रन पर ऑलआउट हो गई. समरसेट के लिए रीले रोसोव (Rilee Rossouw) ने बहुत ही तूफानी बैटिंग की.
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…