T Dilip again became fielding coach before India-England Test series was Removed By BCCI In April | BCCI में गजब खेला…एक महीने पहले नौकरी से निकाला, इंग्लैंड जाने से पहले फिर बना दिया कोच

admin

T Dilip again became fielding coach before India-England Test series was Removed By BCCI In April | BCCI में गजब खेला...एक महीने पहले नौकरी से निकाला, इंग्लैंड जाने से पहले फिर बना दिया कोच



India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी दिलीप को फिर से फील्डिंग कोच बना दिया है. उन्हें इस साल अप्रैल में पद से हटा दिया गया था. बोर्ड को एक नए फील्डिंग कोच की तलाश थी, लेकिन बोर्ड एक महीने से ज्यादा समय में भी रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ सका. इस कारण टी दिलीप ही टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद हुआ था फेरबदल
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद कोचिंग स्टाफ में फेरबदल किया था. उसने दिलीप और सहायक कोच अभिषेक नायर को हटाने का फैसला किया था. अभिषेक नायर इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़ गए और आईपीएल में टीम के कोचिंग स्टाफ के सदस्य रहे. उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई.
क्यों फिर चुने गए दिलीप?
दरअसल, टी दिलीप 3 साल से ज्यादा समय से भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए थे. वह 2021 में अपने पद पर काबिज हुए थे. दिलीप अधिकांश खिलाड़ियों को जानते हैं. ऐसे में बोर्ड को लगता है कि एक बड़ी सीरीज में उन्हें चुनना टीम के लिए अच्छा होगा.
विदेशी फील्डिंग कोच चाहता था बोर्ड
ऐसी खबरें आई थीं कि बीसीसीआई किसी विदेशी को फील्डिंग कोच बनाना चाहता था. उसने कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. दिलीप ने वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन काम किया था. उन्होंने फील्डिंग मेडल भी बांटे थे.
ये भी पढ़ें: क्या करती हैं शुभमन गिल की बड़ी बहन? खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20 से 24 जून – हेडिंग्लेदूसरा टेस्ट: 2 से 6 जुलाई – एजबेस्टनतीसरा टेस्ट: 10 से 14 जुलाई – लॉर्ड्सचौथा टेस्ट: 23 से 27 जुलाई – मैनचेस्टरपांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से 4 अगस्त – द  ओवल
ये भी पढ़ें: ​BCCI ने ऋषभ पंत के जख्मों पर छिड़का नमक, तीसरी बार की एक ही गलती, हो गया 66 लाख का नुकसान
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप.  



Source link