Health

symptoms of protein deficiency in body know protein rich food and diet samp | अगर शरीर में दिखें ये संकेत, तो इस चीज की हो सकती है कमी, तुरंत खाएं ये फूड



Protein rich foods: शरीर के विकास और ताकत के लिए प्रोटीन काफी जरूरी है. जो कि कई प्रकार के अमिनो एसिड से मिलकर बनते हैं. इन्हें लाइफ के बिल्डिंग ब्लॉक कहा जाता है. जब बॉडी में प्रोटीन की कमी होती है, तो शरीर कई संकेत देता है. जिन्हें नजरअंदाज करने पर समस्या गंभीर होने लगती है. प्रोटीन की कमी साउथ एशिया में काफी देखी जाती है. जिस वजह से भारत के लोगों को इसको लेकर काफी जागरुक होना चाहिए.
आइए, शरीर में प्रोटीन की कमी के संकेत और उसकी पूर्ति करने के लिए फूड्स के बारे में जानते हैं.
Protein Deficiency in Body: शरीर में प्रोटीन की कमी के संकेतअगर आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन नहीं मिल रहा है, तो बॉडी में ये दिक्कतें दिख सकती हैं. जो कि हेल्थलाइन के मुताबिक है.
ये भी पढ़ें: Giloy for Skin: फेस को चमकदार बनाती है गिलोय, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल
1. शरीर में सूजनप्रोटीन की कमी से शरीर में सूजन की समस्या हो सकती है. जिसे एडिमा भी कहा जाता है. एडिमा के अंदर स्किन फूली हुई दिखने लगती है. जो कि शरीर में पानी के जमा होने का संकेत है.
2. बाल, त्वचा और नाखून की समस्याप्रोटीन की कमी होने से बाल, त्वचा और नाखून पर संकेत दिखने लगते हैं. क्योंकि, इन चीजों को प्रोटीन के बड़े भाग की जरूरत होती है. प्रोटीन की कमी बाल झड़ने, कमजोर नाखून, बेजान त्वचा का कारण बन सकती है.
3. शारीरिक कमजोरीहमारी मांसपेशियों को विकास के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है. जब इन्हें यह पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पाता, तो मांसपेशियां घटने लगती हैं और शारीरिक कमजोरी और दुबलापन आने लगता है.
4. बच्चों का अधूरा विकासमासंपेशियों और हड्डियों के साथ प्रोटीन शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है. जो बच्चे प्रोटीन डाइट का सेवन नहीं करते हैं, उनका शारीरिक विकास अधूरा रह जाता है.
5. बहुत भूख लगनाप्रोटीन की कमी से भूख ना लगने के साथ बहुत भूख लगने का संकेत भी दिख सकता है. क्योंकि, शरीर प्रोटीन को बचाए रखने के लिए अधिक खाने की मांग करता है. इसलिए, आप हमेशा कुछ ना कुछ खाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Winters में अस्थमा के मरीजों को चाहिए ये चीज, वरना खतरनाक लक्षण खराब कर देंगे हालत

Protein rich food: प्रोटीन से भरपूर फूड्सप्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए हाई प्रोटीन डाइट लेनी चाहिए. जिसमें निम्नलिखित प्रोटीन से भरपूर फूड्स होने चाहिए. जैसे-
चिकन ब्रेस्ट
अंडे
दूध
चीज
बादाम
अखरोट
काजू
सूरजमुखी के बीज
कद्दू के बीज
दाल
चने
टोफू
चौलाई, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top