Symptoms of high cholesterol: बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के लक्षण बालों में साफ नजर आ जाते हैं. अमेरिका में हुए एक शोध में यह जानकारी सामने आई है. अध्ययन में बताया गया है कि कम उम्र में बालों का सफेद होना या बाल टूटना शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने (high cholesterol) संकेत होता है. शोधकर्ताओं ने सलाह दी है कि कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने (ldl cholesterol) से रोकने के लिए इसकी समय रहते पहचान कर लेना बहुत जरूरी है. इस अध्ययन को नेचर जर्नल में प्रकाशित किया गया है.
अमेरिका के पहले रिसर्च जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने चूहों पर शोध किया. इसके लिए चूहों को दो समूहों में बांटा गया की उम्र लगभग 12 सप्ताह थी. एक समूह को नियमित आहार दिया गया, जबकि दूसरे समूह को हाई फैट और कोलेस्ट्रॉल वाली डाइट दी गई. रिसर्च में कौन सी बात निकलकर आई सामने?शोधकर्ताओं ने पाया कि 36 हफ्ते बाद अधिक फैट और कोलेस्ट्रॉल डाइट लेने वाले चूहों के बाल झड़ना शुरू हो गए और उनके बाल सफेद होने लगे. अध्ययन में पाया गया कि 75 प्रतिशत चूहों के बाल गंभीर रूप से झड़ने लगे. शोधकर्ताओं ने कहा कि हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि उच्च कोलेस्ट्रॉल वाला आहार बालों के झड़ने और सफेद होने का कारण बनता है.
हाई कोलेस्ट्रॉल के नुकसान क्या हैं?- दिमाग, आंखें, दिल, किडनी और शरीर के निचले हिस्से के अंगों की कार्यप्रणाली में भी समस्या हो सकती है.- कोलेस्ट्रॉल हार्ट अटैक की संभावनाओं को कई गुना बढ़ा देता है.- आंखों की ओर होने वाला ब्लड फ्लो बंद हो जाता है, जिसके कारण आंखों की रोशनी पूरी तरह से जा सकती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

India, US restart trade negotiations since Trump’s steep 50% tariffs
Chief negotiators of India and the US have commenced talks on the proposed trade agreement to iron out…