Health

symptoms of high blood pressure headache can be risky do not ignore | High BP के लक्षणों को न करें इग्नोर, जरा सी लापरवाही ले सकती है आपकी जान!



Do Not Ignore Symptoms Of High BP: हाई बीपी को हाइपरटेंशन की समस्या भी कहा जाता है. आजकल ये समस्या युवाओं में भी बढ़ने लगी है. हाई बीपी एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति की जान भी जा सकती है और आप कुछ नहीं कर पाएंगे. इसके लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है. हम में से बहुत से लोग हाइपरटेंशन के लक्षणों को इग्नोर कर देते हैं. उन्हें लगता है, ये एक मामूली बात है. लेकिन स्वास्थ्य के साथ इस तरह खिलवाड़ करना आपकी जान ले सकता है. हालांकि बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है, कि उन्हें हाइपरटेंशन की समस्या भी है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एक रिपोर्ट की मानें तो, लगभग 58 प्रतिशत लोगों को नहीं पता होता कि वो हाई बीपी की बीमारी से गुजर रहे हैं. ऐसे में लोग इस साइलेंट किलर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, कि हाई बीपी के क्या लक्षण हो सकते हैं, जिन्हें आपको बिल्कुल भी इग्नोर नही करना है…हाई बीपी के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज- (SymptomsOf High BP) 
सिर में हमेशा दर्दअगर आपको काफी दिनों से सिरदर्द की समस्या रहती है, तो समझ लें कि आपको हाई बीपी की बामरी हो गई है. दरअसल, जब आपका बीपी बढ़ता है तो जो प्रेशर क्रिएट हो रहा होता है उससे आपके सिर में झंझनाहट महसूस हो सकती है. साथ ही खून की तेज रफ्तार और तेजी से दिल का काम करना सिरदर्द का कारण बन सकता है. ये सिर के किसी भी हिस्से में हो सकता है. 
सांस फूलने लगती हैआपने नोटिस किया होगा कि कम उम्र में भी लोग सीढ़ियां चढ़ते समय हांफने लगते हैं. ये एक हाई बीपी का लक्षण है. अगर सीढ़ियां चढ़ते समय आपकी सांस फूलती है, तो फौरन आप डॉक्टर को दिखाएं. दरअसल, ऐसा इसलिए होता है, जब दिल की फंक्शनिंग खराब होती है. 
नाक से खून निकलनाअगर आपके नाक से खून आता है, तो इसे हल्के में न लें. बता दें, बीपी बढ़ने के साथ ही खून का फ्लो बहुत तेज हो जाता है. ऐसे में नाक की पतली झिल्लियों के फटने का खतरा रहता है. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works
Top StoriesDec 17, 2025

Step Up Buggapadu Mega Food Park Works

Hyderabad:Agriculture minister Tummala Nageswara Rao on Tuesday expressed confidence that the Buggapadu mega food park in Sattupalli mandal…

Scroll to Top