Swiss Open 2023 Badminton: भारतीय शटलरों ने रविवार को कमाल कर दिखाया. सात्विक साईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की जोड़ी ने स्विस ओपन-2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. इस भारतीय जोड़ी ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था. सात्विक और चिराग ने फाइनल में चीन की जोड़ी को लगातार गेम में मात दी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सात्विक और चिराग का धमाल
भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रविवार को जैसे धमाल मचा दिया. दोनों ने मिलकर स्विस ओपन सुपर 300 बैटमिंटन पुरुष युगल का खिताब अपने नाम किया. सात्विक और चिराग ने खिताबी मुकाबले में चीन के रेन शियांग यू और तान कियांग को हराया.
एक भी गेम नहीं हारे
वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 की कांस्य पदक विजेता दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने चीन के खिलाड़ियों को 54 मिनट में मात दी. भारतीय जोड़ी ने एक भी गेम विरोधी खेमे को जीतने नहीं दिया और 21-19, 24-22 से मुकाबला अपने नाम किया. चीन की जोड़ी फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में 21वें नंबर पर है.
सीजन का पहला खिताब
भारत के लिए बैडमिंटनन में सीजन का यह पहला खिताब है. पिछले सप्ताह ही सात्विक और चिराग की जोड़ी ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के दूसरे राउंड से बाहर हो गई थी. भारतीय जोड़ी के लिए यह पांचवां वर्ल्ड टूर खिताब है जिन्होंने पिछले साल इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन भी जीता था. इससे पहले 2019 में थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन में भी खिताब जीता था. सात्विक और चिराग की जोड़ी 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) की चैंपियन भी है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Global terror watchdog hails India’s asset recovery framework, names ED ‘model agency’
NEW DELHI: The Financial Action Task Force (FATF), the global watchdog on terror financing and money laundering, has…

