Swelling in leg blood in urine can be early symptoms of cervical cancer Dr Arun told how to identify | पैर में सूजन- पेशाब में खून, किडनी- लिवर की खराबी नहीं, हो सकते हैं सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण, डॉ. अरुण ने बताया कैसे करें पहचान

admin

Swelling in leg blood in urine can be early symptoms of cervical cancer Dr Arun told how to identify | पैर में सूजन- पेशाब में खून, किडनी- लिवर की खराबी नहीं, हो सकते हैं सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण, डॉ. अरुण ने बताया कैसे करें पहचान



सर्वाइकल कैंसर यूट्रस के नीचले हिस्से सर्विक्स में होता है जो वेजाइना से इसे जोड़ता है. इस कैंसर का खतरा 30 की उम्र के बाद महिला में होता है. हालांकि 20 से कम उम्र की महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का होना रेयर है, लेकिन हो सकता है. यह कैंसर दुनियाभर की महिलाओं में होने वाला 4 सबसे कॉमन कैंसर है. इससे बचाव के लिए HPV वैक्सीन मौजूद है.
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, एंड्रोमेडा कैंसर अस्पताल में चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार गोयल बताते हैं सर्वाइकल कैंसर आमतौर पर चुपचाप यूट्रस में फैलता है, इसके लक्षण पीरियड्स और मेनोपॉज के साइड इफेक्ट्स की तरह लग सकते हैं. लेकिन कुछ संकेतों की मदद से इस पहचाना जा सकता है. सर्वाइकल कैंसर के दो सबसे कॉमन लक्षण है, जिसके दिखती तुरंत डॉक्टर से जांच की जरूरत होती है. 
इसे भी पढ़ें- लोगों पर बेअसर हो रही एंटीबायोटिक दवा, 2050 तक इलाज के खर्च, मौत के मामले में बढ़ोतरी का खतरा
सर्वाइकल कैंसर के कॉमन लक्षण
– स्पॉटिंग या एबनॉर्मल वेजाइनल ब्लीडिंग में पीरियड्स, सेक्स और मेनोपॉज के दौरान होने वाली ब्लीडिंग शामिल है. फीजिकल रिलेशन बनाने से होने वाली ब्लीडिंग कैंसर की मुख्य चेतावनी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सर्वाइकल ट्यूमर नाज़ुक हो सकते हैं, छूने पर भर से इससे खून आ सकता है. यहां तक कि पैल्विक टेस्ट या पैप स्मीयर के दौरान भी, इस तरह के ब्लीडिंग को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
– सर्वाइकल या पैल्विक में लगातार, सुस्त या दबाव जैसा दर्द सर्वाइकल कैंसर का एक और शुरुआती संकेत है. हालांकि इस तरह का दर्द पीरियड में ऐंठन या ओव्यूलेशन के दौरान होने वाले दर्द की तरह लग सकता है. लेकिन यदि यह दर्द लंबे समय से बना हुआ है और इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है तो यह कैंसर से जुड़ा हो सकता है. यह दर्द कैंसर के एडवांस लेवल पर पहुंचने पर कूल्हों, पैरों या पीठ के निचले हिस्से तक फैल सकता है.
कंफ्यूज कर सकते हैं सर्वाइकल कैंसर के ये संकेत
हालांकि पेल्विक पेन और ब्लीडिंग कैंसर की अहम पहचान है, लेकिन गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के साथ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, खासकर जब यह बढ़ता है. इसमें संभोग के दौरान दर्द (डिस्पेरुनिया), वेजाइनल डिस्चार्ज खून से सना हुआ या बदबूदार, थकान, अचानक वजन कम होना, पैरों में सूजन, पेशाब या मल त्याग में बदलाव, जैसे पेशाब में खून आना, पेशाब करने में कठिनाई और कब्ज की समस्या शामिल है. 

FAQ
सवाल- सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के लिए सबसे अच्छी उम्र क्या है?जवाब- सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन 11-12 साल की उम्र में सेक्सुअल एक्टिव होने से पहले लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है. 
सवाल- सर्वाइकल कैंसर के लिए कौन सा टेस्ट होता है?जवाब- सर्वाइकल कैंसर की पहचान के लिए पैप स्मीयर या सर्वाइकल स्कीनिंग टेस्ट होता है. 
सवाल- सर्वाइकल कैंसर होने का कारणजवाब- सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण एचपीवी वायरस होता है. 
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link