सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर में 21 अक्टूबर को मिठास मेले (किसान मेला) का आयोजन होने जा रहा है. इस मेले में किसानों को गन्ने की नई किस्म के बीज की मिनी किट वितरित की जाएगी. इसके अलावा किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में भी बताया जाएगा.

गन्ना शोध परिषद के डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मिठास मेले का आयोजन होने जा रहा है. मेले में गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई गन्ने की नई किस्म कोशा 17231 के बीज की मिनी किट वितरित की जाएगी. सुधीर शुक्ल ने बताया कि जिन किसानों ने सीड किट लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई है उन 2000 किसानों को 21 अक्टूबर को सीड किट का वितरण होगा. इसके अलावा जो किसान पिछले मेले में बुकिंग करने के बाद भी बीज लेने से वंचित रह गए थे. उनको 22 अक्टूबर को बीज का वितरण किया जाएगा.

प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित

मिठास मेले में किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के बारे में भी बताया जाएगा. यहां कृषि से जुड़े यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगेगी. इसके अलावा प्रदेश भर के पांच प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा. किसानों को यह सम्मान मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव गन्ना वीणा कुमारी द्वारा अपने हाथों से दिया जाएगा. इसके अलावा गन्ना आयुक्त प्रभु एन सिंह भी वशिष्ठ अतिथि के तौर पर इस किसान मेले में शामिल होंगे. गन्ना शोध परिषद में आयोजित होने वाले इस मेले में लोकगायको द्वारा लोकगीतों के माध्यम से किसानों को गन्ने की खेती करने की विधा बताई जाएगी जो की बेहद आकर्षक होगी.

आधुनिक खेती के बारे में बताया जाएगा

गन्ना शोध परिषद के डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर शुक्ल ने लोकल 18 को जानकारी हुए कहा कि मिठास मेले का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. जिससे गन्ना किसानों को बड़ा लाभ मिलता है. मिठास मेले में प्रदेश भर के किसान जुटते हैं. इसके अलावा गन्ना विभाग और चीनी मिलों द्वारा किसानों को गन्ने की एडवांस खेती के बारे में बताया जाता है जिससे किसानों को बड़ा फायदा होता है.
.Tags: Local18, Shahjahanpur NewsFIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 18:32 IST



Source link