Last Updated:August 15, 2025, 16:32 ISTस्वतंत्रता दिवस के मौके पर मिर्जापुर का धार्मिक वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया. मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा देवी और मां कालीखोह का भव्य श्रृंगार हरे, सफेद और नारंगी रंग के फूलों से किया गया, जो तिरंगे की खूबसूरती को दर्शा रहा था. इस विशेष श्रृंगार ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और बड़ी आरती में मां के इस अद्वितीय रूप की झलक पाकर हर कोई भाव-विभोर हो उठा. मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी, महाकाली और महासरस्वती का तिरंगे के रंग में श्रृंगार किया गया. बड़ी आरती में माँ के श्रृंगार में स्वतंत्रता दिवस की झलक देखने को मिली. तीन रंग के फूलों के द्वारा मां का विशेष श्रृंगार किया गया था. मां विंध्यवासिनी धाम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य श्रृंगार किया गया. हरे, सफेद और नारंगी रंग के फूलों से मां का श्रृंगार हुआ. दिव्य श्रृंगार के बाद मां अलग ही रूप में नजर आ रही थी. मां विंध्यवासिनी के साथ ही अष्टभुजा देवी का भी तिरंगे में श्रृंगार किया गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर वर्ष मां का विशेष श्रृंगार किया जाता है. तिरंगे के साथ ही विशेष फूलों का प्रयोग किया जाता है. धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों को नव्य रूप देखने को मिलता है. मां विंध्यवासिनी के साथ ही अष्टभुजा देवी का भी तिरंगे में श्रृंगार किया गया. त्रिकोण की देवी मां अष्टभुजा का फूलों से श्रृंगार हुआ, जहां तिरंगे का भी प्रयोग किया गया था. अष्टभुजा देवी का नव्य रूप भक्तों को नजर आता है. पहली बार मां का स्वतंत्रता दिवस पर अनोखा श्रृंगार किया गया. दूर से दर्शन करने आने वाले भक्तों को मां का नव्य रूप देखने को मिला है. मां कालीखोह का भी स्वतंत्रता दिवस पर अनोखा श्रृंगार किया गया. फूलों के साथ ही तिरंगे का प्रयोग मां के श्रृंगार में किया गया. यहां पर भी पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर भक्तों को मां का दिव्य रूप देखने को मिला.First Published :August 15, 2025, 16:32 ISThomefamily-and-welfareतिरंगे में हुआ मां विंध्यवासिनी का श्रृंगार, तस्वीरें देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग