Uttar Pradesh

स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बिमारियों के लिए चलाया अभियान, जानें कारण, लक्षण और बचाव



हरिकांत शर्मा/आगरा: आगरा में संचारी रोगों से लड़ने के लिए वहां के स्वास्थ्य विभाग व आगरा नगर निगम ने ‘संचारी रोग नियंत्रण अभियान’ की शुरुआत की है. यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक शहर भर में चलाया जाएगा. इसके तहत लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. आज इस अभियान का शुभारंभ सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने रैली को हरी झंडी दिखा कर किया.

आगरा कॉलेज मैदान में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गयी, जिसमें आगरा नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और एनसीसी कैडेट समेत कई स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए. लोगों को जागरूक करते हुए रैली एमजी रोड पर निकाली गई. रैली का मकसद लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना है.

आस-पास मच्छरों को पनपने से रोकेंआगरा सीएमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि- जुलाई और अगस्त के ये दो महीने बीमारियों के ही होते हैं. इस मौसम में संक्रमण से फैलने वाली बीमारियां जोर पकड़ती हैं. इसलिए सफाई पर विशेष जोर देने के साथ मच्छरों के निस्तारण के भी प्रयास कराए जाएंगे. हफ्ते में अगर एक बार अपने कूलर, फ्रीज और जहां भी पानी इखट्टा होता है, उसे साफ कर दें. जिससे की काफी हद तक इस रोग को फैलने से रोका जा सकता है. मच्छरों को अपने आस- पास पनपने ना दें. अपने आस-पास सफाई रखें. खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें. इस अभियान में विभागीय अधिकारी तो कार्य कर रहे हैं इसके साथ ही लोगों के सहयोग की भी जरूरत है.

संचारी रोग फैलने के कारण, लक्षण और बचावसंचारी रोग एक ऐसा रोग है जो संक्रमण से एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है. इनमें मलेरिया, टायफाइड, चेचक, इन्फ्लूएंजा, डेंगू और डायरिया को शामिल किया गया है. बरसात के उमस भरे मौसम में ये बीमारियां सबसे ज्यादा होती हैं. इसके लक्षण तेज बुखार होना. नाक से पीला श्राव आना और सांस लेने में तकलीफ होना है. संचारी रोगों के प्रसार को रोकने का सबसे अच्छा तरीका प्रसार की श्रृंखला को तोड़ना है. जिन मरीजों में यह संक्रमण के लक्षण हैं, उन्हें घर में एक अलग कमरे में रखा जाना चाहिए ताकि अन्य लोग संक्रमित बीमारी के संपर्क में न आएं. मरीज को जल्दी ही डॉक्टर की सलाह लेकर उपचार शुरू कर देना चाहिए.
.Tags: Agra news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 14:03 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Scroll to Top