Sports

Suryakumar Yadav says the way Dinesh Karthik batted my number 4 is in trouble IND vs SA 3rd T20I at Indore | ‘मेरा नंबर-4 अब खतरे में…’ Suryakumar को इस धुरंधर की बल्लेबाजी देख सताने लगा डर!



Suryakumar Yadav on Number 4: स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जड़े. इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस बीच उन्होंने कहा है कि उनके नंबर-4 पर खतरा है. 
तीसरा टी20 हारा लेकिन सीरीज जीता भारत
भारतीय टीम को इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 49 रन से हार झेलनी पड़ी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मेहमान टीम ने रिली के नाबाद 100 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (68) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत तीन विकेट पर 227 रन बनाए. मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैच जीतकर पहले ही अजेय बढ़त बना ली थी. 
कार्तिक ने मचाया धमाल
इस मुकाबले में नंबर-4 पर दिनेश कार्तिक को उतारा गया. विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था जिसके चलते ऋषभ पंत ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला. सूर्यकुमार नंबर-5 पर बल्लेबाजी को आए. कार्तिक ने 219 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने 21 गेंदों पर 46 रनों की अपनी तूफानी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
‘नंबर-4 पर खतरा’
सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि जिस तरह कार्तिक ने बल्लेबाजी की, उससे तो उनके नंबर-4 पर खतरा है. उन्होंने कहा, ‘मैच में अपने खेल को लेकर सोच वही थी कि मैं बस आनंद लेना चाहता था. मुझे एक साझेदारी बनानी थी. आज काम नहीं कर सका, डीके (दिनेश कार्तिक) को कुछ समय मैदान पर रुककर खेलना था और मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मेरा नंबर-4 मुश्किल में है.’
मैन ऑफ द सीरीज बने सूर्य
सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में कुल 119 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने तिरुवनंतपुरम में पहले टी20 मैच में नाबाद रहते हुए 50 रन बनाए. फिर दूसरे टी20 मैच में गुवाहाटी में 61 रनों की शानदार पारी खेली. तीसरे टी20 मैच में वह केवल आठ रह बना पाए.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

RSS is recognised as body of individuals, Mohan Bhagwat tells critics
Top StoriesNov 9, 2025

आरएसएस को व्यक्तियों के समूह के रूप में मान्यता दी गई है, मोहन भागवत ने आलोचकों को बताया

बेंगलुरु: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं द्वारा आरएसएस के लिए पंजीकरण के बिना काम…

Scroll to Top