Suryakumar Statement: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज 5वें और आखिरी मैच में 6 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे. सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार ने दिल खोलकर अपनी बात कही. उन्होंने सभी भारतीय प्लेयर्स को इस जीत का क्रेडिट दिया. आइए आपको बताते हैं कि मैच के बाद उन्होंने क्या कहा…
मैच के बाद क्या बोले सूर्या?इस सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘यह एक अच्छी सीरीज थी. जिस तरह से खिलाड़ियों ने अपना कौशल दिखाया वह सराहनीय था. हम निडर होकर खेलना चाहते थे और आनंद लेना चाहते थे. इससे बहुत खुश हूं. अगर वह (वाशिंगटन सुंदर) वहां होता तो यह एक ऐड-ऑन होता.’ मैच को लेकर उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर 160-175 एक मुश्किल स्कोर है. 10 ओवर के बाद, मैंने खिलाड़ियों से कहा कि हम मैच में अभी भी बने हुए हैं.’
बिश्नोई बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टीम इंडिया के लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया. बता दें कि बिश्नोई ने 5 मैच खेलते हुए 9 विकेट झटके. इस अवॉर्ड के बाद बिश्नोई ने कहा, ‘पहले मैच में मैंने गेंदबाजी नहीं की. मैंने सिर्फ अपने एक्सेक्यूशन पर फोकस किया. मेरी योजना सरल है – स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करना.’ दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर बिश्नोई ने कहा, ‘वहां अलग विकेट है, अलग तरह की चुनौती है, जितनी जल्दी हो सके परिस्थितियां अपनाने की कोशिश करूंगा.’
आखिरी मैच में चमके अय्यर-मुकेश
टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया. इस मैच में मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 154 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 53 रन बनाए. वहीं, मुकेश कुमार सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
Single regulator to replace UGC, AICTE & NCTE
NEW DELHI: The Union Cabinet on Friday cleared a proposal to set up a single higher education regulator…

