Suryakumar Yadav on T20 World Cup: धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. वह फिलहाल साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम के साथ हैं. इसी बीच उन्होंने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2024) को लेकर बड़ी बात कही.
दूसरे टी20 मैच में हारे टॉस
भारत के खिलाफ ग्केबेरहा में मंगलवार को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्कराम (Aiden Markaram) ने टॉस जीता. मार्कराम ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में अभी 5-6 महीने बचे हैं और टीम को एक मैसेज भी दे दिया गया है.
टीम को दिया मैसेज
सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टॉस हारने के बाद कहा, ‘यहां आकर बहुत खुशी हुई और ये जानकर खुशी है कि आसपास कुछ क्रिकेट है. हम असमंजस में थे कि क्या करें लेकिन अब हम पहले बल्लेबाजी करके बहुत खुश हैं. ये इस मैच को खेलने वाले हर खिलाड़ी के लिए एक अवसर है. टी20 वर्ल्ड कप अब भी 5-6 महीने दूर है. बस अपने खेल का आनंद लीजिए, यही टीम के लिए मैसेज है.’
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
PM Modi highlights outcomes of visit
ADDIS ABABA: Prime Minister Narendra Modi on Wednesday underscored the outcomes of his Ethiopia visit, calling the signing…

