Suryakumar Yadav Fitness Update: नए कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में शुरुआत अच्छी नहीं रही है. मुंबई को सीजन के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों से हार झेलनी पड़ी. इसके बाद टीम को दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शर्मनाक हार मिली. इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस के लिए एक और बड़ी खबर सामने आई है. टीम के और टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मैदान पर वापसी करने में अभी और समय लगने वाला है. वह रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन अभी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं.
पूरी तरह फिट नहीं सूर्या दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं और आईपीएल के कुछ और मैचों में नहीं खेल पाएंगे. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है. मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार मौजूदा सीजन में अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं और उनकी टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
आया ये बड़ा अपडेट
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने कहा, ‘सूर्या (सूर्यकुमार) काफी अच्छी प्रगति कर रहा है और काफी जल्द मुंबई इंडियन्स की ओर से वापसी करेगा. हालांकि, शुरुआती दो मैच में नहीं खेल पाने के बाद उसे कुछ और मुकाबलों से बाहर रहना पड़ सकता है.’ मुंबई इंडियन्स को सूर्यकुमार की कमी खल रही है, लेकिन बीसीसीआई इस आक्रामक बल्लेबाज की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता. आगामी जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में उनके बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है.
टी20 वर्ल्ड कप मेन टारगेट
सूत्र ने आगे कहा, ‘बीसीसीआई के लिए मुख्य चिंता का विषय यह है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की राह पर हैं या नहीं और वह इस स्थिति में है.’ मैदान के चारों तरफ शॉट खेलने की क्षमता के लिए 33 साल के सूर्यकुमार की तुलना कई बार दक्षिण अफ्रीका के संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से होती है. सूर्यकुमार ने भारत के लिए 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में चार शतक की मदद से 2141 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियन्स की टीम सोमवार को मुंबई में अपने पहले घरेलू मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी.
Who Is Riley Keough? 5 Things About Lisa Marie Presley’s Daughter – Hollywood Life
View gallery Image Credit: WireImage Riley Keough is part of Hollywood royalty as the daughter of the late…

