Suryakumar Yadav Team India: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरे पर धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह न्यूजीलैंड दौरे के बाद से ही आराम पर चल रहे हैं. इन सब के बीच सूर्यकुमार के जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. वह लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने इस बार एक ऐसे टूर्नामेंट में खेलने का फैसला लिया है जिसका वह पिछले 3 साल से हिस्सा नहीं बने हैं.
3 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलेंगे सूर्याकुमार यादव
भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय रणजी ट्रॉफी 2022-23 खेली जा रही है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बार फिर इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आने वाले हैं. वह पिछले 3 साल से रणजी ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बने हैं. सूर्यकुमार घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलते हैं. मुंबई की टीम 20 दिसंबर से हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने वाली है. इस मैच के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम भी शामिल है.
साल 2022 में जमकर चला बल्ला
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साल 2022 में टी20 क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. इस साल उन्होंने 31 पारियों में 46.56 की औसत और 187.43 की स्ट्राइक रेट से 1,164 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक और 2 शतक देखने को मिले. इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही रहे. वहीं, उन्होंने इस साल वनडे में 13 मैच खेलते हुए 280 रन भी बनाए. हालांकि वह टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं.
हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की रणजी टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृ्थ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पंवार, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, सिद्धार्त राउत, रोयस्टन डायस, शशांक अतर्दे, मुशीर खान.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Assam CM to receive singer Zubeen Garg’s body in Delhi, declares three-day State mourning
“The government will not make any independent decision regarding the last rites of the singer. We will first…