Sports

Suryakumar Yadav may be out from Team India for New Zealand Match due to injury in elbow ODI World Cup | सूर्यकुमार यादव को NZ मैच से एक रात पहले लगी चोट, टूट गया वर्ल्ड कप डेब्यू का सपना?



Team India, ODI World Cup 2023 : भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेलेगी. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में ये मैच आज यानी रविवार को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा.
सूर्यकुमार को लगी चोटटीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से एक रात पहले एक और झटका लगा जब नेट सेशन के दौरान शनिवार को मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की दाहिने हाथ पर गेंद लग गई. सूर्यकुमार को टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु की फुल टॉस गेंद लगी, जिससे वह काफी दर्द में कराहते नजर आए. सूर्या फिर अपने हाथ पर आइस पैक (बर्फ) लगाते नजर आए और उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की. सूर्यकुमार अभी तक वर्ल्ड कप में नहीं खेले हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में भी सूर्या एक भी मैच नहीं खेल सके हैं.
एक्स-रे नहीं कराया
टीम सूत्रों ने बताया कि सूर्यकुमार यादव की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और उन्हें एक्स-रे जांच के लिए नहीं ले जाया गया है. इस चोट ने हालांकि रविवार के मैच के लिए सूर्यकुमार की उपलब्धता पर सवाल खड़ा कर दिया है क्योंकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अनुपस्थिति के कारण टीम का संतुलन पहले से ही गड़बड़ाया हुआ है. पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पिछले मैच के दौरान बाएं टखने में चोट लगी थी. वह टीम के साथ धर्मशाला नहीं आए हैं.
ईशान को मधुमक्खी ने काटा
भारत के लिए चीजें उस वक्त और मुश्किल हो गईं, जब बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पर बल्लेबाजी करते समय मधुमक्खी ने उनकी गर्दन के पीछे डंक मार दिया. किशन नेट सत्र के लिए पहले पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे. उन्होंने काफी समय तक बल्लेबाजी की. मधुमक्खी के डंक के बाद वह दर्द के कारण कराहते नजर आए. उन्होंने फिर तुरंत सेशन छोड़ दिया.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top