Sports

Suryakumar Yadav in race of Best T20 Cricketers of 2023 sikandar raza also in icc nominations | Suryakumar Yadav : 2023 में दमदार प्रदर्शन का सूर्यकुमार यादव को मिलेगा इनाम! बन सकते हैं साल के बेस्ट टी20 क्रिकेटर



ICC Best T20 Cricketer of 2023 : भारत के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) फिर से आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर बन सकते हैं. भारत के ‘मिस्टर-360 डिग्री’ बल्लेबाज से मशहूर सूर्या को आईसीसी ने पुरुष ‘टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ की लिस्ट में नॉमिनेट किया है. वह 2022 में भी इस अवॉर्ड को जीतने में कामयाब हुए थे.
सूर्या फिर बनेंगे बेस्ट टी20 क्रिकेटरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बुधवार को आईसीसी के पुरुष ‘टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए चार नामांकन में शामिल किया गया. भारत के इस 33 साल के खिलाड़ी ने 2022 में भी ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीता था. साल 2023 में सूर्यकुमार का छोटे फॉर्मेट में दबदबा दिखा. उन्होंने बीते साल में 17 पारियों में 48.86 के औसत और 155.95 के स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाए. सूर्यकुमार ने 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ मैच में महज 7 रन से की लेकिन इसके बाद अगले 2 मैच में 51 (36 गेंद) और नाबाद 112 (51 गेंद) रन की पारियां खेलकर अपना लोहा मनवाया.
रोहित के बाद सबसे तेज टी20 शतक
राजकोट में 7 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार की 51 गेंद में नाबाद 112 रन की पारी में 9 छक्के और 7 चौके शामिल थे. इससे उन्होंने लगभग तीन गेंद में एक बार बाउंड्री लगाई. साथ ही वह भारत के लिए पुरुष टी20 में दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. रोहित ने इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 2017 में 35 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की थी.
लगभग हर मैच में दिया योगदान
सूर्यकुमार ने फिर 20 से 40 रन का स्कोर बनाना जारी रखा जिसके बाद प्रोविडेंस में वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंद में 83 रन की पारी ने उनकी ‘क्लास’ साबित की. उन्होंने फिर फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 गेंद में 61 रन बनाकर सीरीज का समापन किया.
कप्तानी के बावजूद बटोरे रन
कप्तानी के बोझ के बावजूद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से रन निकलने जारी रहे. उन्होंने साल के अंत में युवा भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभाली थी. घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाले इस धुरंधर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंद में 80 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 गेंद में 56 और फिर जोहानिसबर्ग में साल के अंतिम टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही महज 56 गेंद में 100 रन बनाए. इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किए गए 3 अन्य खिलाड़ी जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा (11 पारियों में 515 रन, 17 विकेट), युगांडा के अल्पेश रामजानी (55 विकेट) और न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन (17 पारियों में 556 रन) शामिल हैं. (PTI से इनपुट)
 



Source link

You Missed

India’s support indispensable for Sri Lanka’s revival, says opposition leader Sajith Premadasa
Top StoriesNov 4, 2025

भारत का समर्थन श्रीलंका के पुनर्जीवन के लिए अनिवार्य है, विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा

नई दिल्ली: श्रीलंका के विपक्षी नेता साजित प्रेमदासा ने कहा है कि भारत के साथ गहरे और अधिक…

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Scroll to Top