Suryakumar Yadav hits nets for first time in NCA after sports hernia surgery getting ready for Asia Cup 2025 | फिर आएगा चौके-छक्कों का तूफान… टेस्ट सीरीज खत्म होते ही भारत को मिली खुशखबरी, एशिया कप में तहलका मचाएगा खूंखार बल्लेबाज!

admin

Suryakumar Yadav hits nets for first time in NCA after sports hernia surgery getting ready for Asia Cup 2025 | फिर आएगा चौके-छक्कों का तूफान... टेस्ट सीरीज खत्म होते ही भारत को मिली खुशखबरी, एशिया कप में तहलका मचाएगा खूंखार बल्लेबाज!



शुभमन गिल की अगुवाई वाले भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की.  यह सीरीज खत्म हुए कुछ ही घंटे बीते हैं कि अब भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम इंडिया की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने NCA में रिकवरी शुरू कर दी है. आगामी एशिया कप 2025 से पहले भारत के लिए खुशखबरी से कम नहीं है. जून में हुई हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्या ने पहली बार बल्ला उठाया और नेट्स में बल्लेबाजी की.
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर
सूर्यकुमार यादव ने जून में हुई सर्जरी के बाद पहली बार बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में नेट्स में बैटिंग की, जिससे उनकी रिकवरी शुरू हो गई है. उम्मीद की जा रही है कि 34 साल का यह विस्फोटक बल्लेबाज 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 से पहले पूरी तरह से फिट होने हो जाएगा. सूर्या इस साल की शुरुआत में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के लिए म्यूनिख की यात्रा गए थे. यह उनका तीन साल में तीसरा ऑपरेशन है. इसके चलते उन्हें काफी क्रिकेट भी मिस करना पड़ा. सूर्यकुमार को आखिरी बार जून में मुंबई टी-20 लीग के दौरान एक्शन में देखा गया था, जिसमें वह ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट के लिए खेले थे. उन्होंने चार पारियों में 122 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: 10 टेस्ट और 588 गेंद… पहले विकेट को सालों तरसता रहा ये भारतीय खिलाड़ी, दर्ज किया ये अनचाहा रिकॉर्ड
एशिया कप में उड़ाएंगे चौके-छक्के
पूरी तरह फिट न होने के चलते ही सूर्यकुमार को दलीप ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा, क्योंकि वेस्ट जोन सेलेक्टर्स ने उन्हें अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया. हालांकि, हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पहले NCA) में उनका शामिल होना इस बात का संकेत है कि वह अच्छा कर रहे हैं. वह एनसीए के मेडिकल और परफॉर्मेंस स्टाफ की कड़ी निगरानी में और  उनकी ट्रेनिंग धीरे-धीरे बढ़ाई जा रही है. पिछले कुछ समय से एक्शन से दूर सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फिट होकर एशिया कप में चौके-छक्के बरसाने के लिए बेताब होंगे. अगर वह एशिया कप के लिए उपलब्ध रहते हैं तो फैंस एक बार फिर उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते नजर आएंगे.
एशिया कप के लिए कब रवाना होगी टीम इंडिया?
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के सितंबर के पहले सप्ताह में यूएई जाने की उम्मीद है. यह टूर्नामेंट अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत श्रीलंका के साथ इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. जून 2024 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद सूर्यकुमार को भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम की कमान सौंप दी गई.
ये भी पढ़ें: स्विंग, पेस और मास्टर माइंड का ‘Cocktail’… मोहम्मद सिराज के 5 अचूक हथियार, Gen Z बॉलर्स के लिए ‘मंत्र’
शानदार फॉर्म में सूर्या
सर्जरी से पहले सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने आईपीएल 2025 के दौरान अपनी तूफानी बैटिंग से रनों का अंबार लगाया. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई सूर्यकुमार ने टूर्नामेंट का में 717 रन बनाए, जो किसी भी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज द्वारा एक सीजन में बनाए गए सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड है. सूर्या के नेतृत्व में भारत की टी20 बल्लेबाजी ने नए मुकाम हासिल किए हैं. उनकी कप्तानी में टी20 टीम ने लगातार बड़े स्कोर बनाए हैं, जिसमें अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया गया 297 रन का विशाल स्कोर भी शामिल है. यह टी20 इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है.



Source link