Sports

Suryakumar Yadav flop performance Krishnamachari Srikkanth on his batting IND vs WI 3rd T20 | टीम इंडिया में बर्बाद हो रहा इस धाकड़ बल्लेबाज का टैलेंट, रोहित नहीं दे रहे सही जगह पर मौका



India vs West Indies 3rd T20: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI 3rd T20) के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिल्कुल फ्लॉप रही. इस मैच में टीम को मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत ने कप्तान रोहित शर्मा को जमकर लताड़ लगाई है. कृष्णमचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) का कहना है कि टीम में एक धाकड़ बल्लेबाज का टैलेंट बर्बाद किया जा रहा है. 
इस बल्लेबाज का टैलेंट हो रहा बर्बाद
5 मैचों की सीरीज में अभी तक खेले गए दो टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने की है. सूर्यकुमार यादव तीसरे या चौथे नंबर पर खेलते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन इस सीरीज में वह पारी का आगाज कर रहे हैं और दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे हैं. सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कृष्णमचारी श्रीकांत का मानना है कि इस तरह से सूर्यकुमार यादव को बर्बाद किया जा रहा है. 
कॉन्फिडेंस गंवा देगा ये खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस सीरीज के पहले मैच में 24 रन और दूसरे मैच में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कृष्णमचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने मैच सो पहले फैन कोड पर बात करते हुए कहा, ‘सूर्यकुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए शानदार खिलाड़ी हैं, तो आप उनसे पारी का आगाज क्यों कराना चाहते हैं. अगर आप किसी बल्लेबाज से ओपनिंग कराना चाहते हैं तो अय्यर को ड्रॉप करिए और ईशान किशन को टीम में जगह दीजिए. सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी को बर्बाद ना करे. तब क्या होगा, जब सूर्यकुमार यादव एक-दो खराब पारियों के बाद अपना कॉन्फिडेंस गंवा बैठेंगे?’
पिछली पांच पारियों में रहे फ्लॉप 
वेस्टइंडीज दौरा धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए अभी तक काफी खराब रहा है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस दौरे पर अभी तक पांच मैच खेले हैं और वे एक बार भी 30 रन का स्कोर नहीं बना सके हैं. टी20 से पहले वनडे सीरीज की तीन पारियों में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 30 रन ही बनाए थे. उनका ये प्रदर्शन जारी रहता है तो उनके लिए टीम में जगह बना पाना आगे चल कर मुश्किल होने वाला है. वह इस सीरीज के दोनों ही मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं.  
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top