Sports

Suryakumar Yadav Confidently says his team will win IND vs AUS 2nd t20 at Nagpur watch video | Nagpur T20I: सूर्यकुमार यादव ने मैच शुरू होने से पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी, सच भी हो गई – VIDEO



Suryakumar Yadav Prediction, Nagpur T20: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कई अहम मौकों पर अपनी प्रतिभा साबित कर चुके हैं. हालांकि उनमें एक और प्रतिभा है और वह है भविष्यवक्ता बनने की. दरअसल, इसकी झलक उन्होंने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच (IND vs AUS 2nd T20I) में दिखाई. जैसा उन्होंने मैच शुरू होने से पहले कहा, ठीक हुआ भी वैसा ही.
भारत ने सीरीज की बराबर
नागपुर में वर्षा बाधित दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और छह विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार 25 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 90 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैच से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी
सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला और वह खाता खोले बिना एडम जम्पा का शिकार हो गए. हालांकि उन्हें जीत का भरोसा था और यही बात उन्होंने मैच शुरू होने से पहले कह दी थी. मैच से पहले मुरली कार्तिक ने सूर्यकुमार से पूछा कि आप नंबर-1 टी20 टीम के साथ हो और फिलहाल 0-1 से सीरीज में पीछे हो. आज क्या लगता है तो मुंबई के इस बल्लेबाज ने सीधे कहा, ‘आज रात 1-1.’ मुरली भी यह देखकर थोड़ा हैरान हो गए और कुछ देर एक शब्द नहीं बोल पाए. उन्होंने थोड़ी देर बाद कहा, ‘फुल स्टॉप. आपका जज्बा देखकर अच्छा लगा. आप मैच में अच्छा करें.’ 
 
pic.twitter.com/bl9bK0iR3c
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) September 23, 2022
रोहित का तूफानी अंदाज
बारिश के कारण इस मैच को 8-8 ओवर का किया गया था. कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 46 रन बनाए और जीत दिलाकर नाबाद लौटे. उन्होंने 20 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित और केएल राहुल ने महज 2.4 ओवर में ही 39 रन जोड़ दिए. हालांकि राहुल का योगदान इसमें 10 रन का था. इससे पहले अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

Rubio highlights 'critical importance' of US-India ties after Jaishankar meet amid tariff, H-1B strain
Top StoriesSep 23, 2025

रुबियो ने जैशांकर के साथ बैठक के बाद भारत-अमेरिका संबंधों की ‘महत्वपूर्ण आवश्यकता’ को उजागर किया, जब टैरिफ और एच-1बी तनाव बढ़ रहा है

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के संबंधों को “महत्वपूर्ण महत्व” वाला संबंध…

Scroll to Top