Sports

Suryakumar Yadav Century India South Africa 3rd T20 Equals rohit sharma record Johannesburg match highlights | सूर्यकुमार का धूमधड़ाका, शतक जड़कर कर ली रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी



Suryakumar Yadav Century, IND vs SA 3rd T20 : भारत के ‘मिस्टर 360 डिग्री’ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मैच में धमाल मचाया. उन्होंने सीरीज के इस अंतिम टी20 मैच में शतक जड़ दिया. टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे सूर्या ने 55 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारतीय टीम ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए.
रोहित शर्मा की कर ली बराबरीसूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जब उन्होंने पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए. इसी के साथ उन्होंने धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बराबरी कर ली. अब टी20 इंटरनेशनल में रोहित और सूर्यकुमार के 4-4 शतक हो गए हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने भी टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक जमाए हैं. सूर्या ने अपने करियर के 60वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ये मुकाम हासिल किया.
सूर्या और यशस्वी ने जमाया रंग
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के 2 विकेट 29 के स्कोर तक गिर गए, जब शुभमन गिल (12) और तिलक वर्मा (0) को केशव महाराज ने लगातार गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई. यशस्वी जायसवाल (60) ने फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े. यशस्वी ने इस दौरान 41 गेंदों का सामना किया और 6 चौके, 3 छक्के जड़े. इस साझेदारी को तबरेज शम्सी ने पारी के 14वें ओवर में तोड़ा. 
जमे रहे सूर्या, बनते रहे रन
फिर सूर्या ने रिंकू सिंह (14) के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की. सूर्या जमे रहे और ताबड़तोड़ रन बनाते रहे. उन्होंने एंडिल फेहलुकवायो के पारी के 13वें ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाते हुए कुल 23 रन कूट दिए. फिर नांद्रे बरगर के पारी के 16वें ओवर में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा, जिससे ओवर में कुल 17 रन बने. साउथ अफ्रीका के लिए लिजाड विलियम्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए. नांद्रे और तबरेज शम्सी को 1-1 विकेट मिला.



Source link

You Missed

Ayodhya mosque plan rejected by development authority over pending NOCs
Top StoriesSep 23, 2025

अयोध्या में मस्जिद के निर्माण का प्रस्ताव विकास प्राधिकरण ने पेंडिंग एनओस के कारण खारिज कर दिया

अगस्त 2020 के 3 तारीख को, तब जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने धन्नीपुर गांव में सोहावल तहसील…

comscore_image
Uttar PradeshSep 23, 2025

यह फल है सेहत और सुंदरता का खजाना, डाइटिंग से लेकर दिल तक रखेगा फिट, रोजाना खाने से मिलेंगे गज़ब के फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

पपीता एक ऐसा स्वादिष्ट और सस्ता फल है, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.…

Scroll to Top