Cricket Unique Records: मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के 69वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. टीम इस कारण क्वालिफायर-1 में नहीं पहुंच पाई. मुंबई अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. अब उसे एलिमिनेटर मैच में खेलना होगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम ने 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
सूर्या की धमाकेदार बैटिंग
इस मैच में मुंबई के लिए अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 39 गेंद पर 57 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 146.15 का रहा. सूर्या इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 640 रन बनाए हैं. उन्होंने सीजन में 5 अर्धशतक ठोके हैं. सूर्या के बल्ले से 64 चौके और 32 छक्के निकले हैं. सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 167.97 का रहा. मुंबई की टीम भले ही मैच में नहीं जीत पाई, लेकिन इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान तीन बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए.
1. सचिन से निकले आगे
सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उनके इस सीजन में 640 रन हो गए हैं. सूर्या ने इस मामले में महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सचिन ने 2010 में 618 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: 1 रन, 1 वाइड और 2 रन पर ऑल आउट…क्रिकेट इतिहास का सबसे अजूबा मैच, 8 बल्लेबाजों का तो खाता भी नहीं खुला
2. जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा
सूर्या ने अपनी पारी के 2 छक्के लगाए. उनके इस सीजन में 32 छक्के हो गए. वह मुंबई के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने पूर्व ओपनर सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस श्रीलंकाई दिग्गज ने 2008 में 31 छक्के मारे थे. ईशान किशन ने 2020 में 30, कीरोन पोलार्ड ने 2013 में 29 और हार्दिक पांड्या ने 2019 में 29 छक्के जड़े थे.
ये भी पढ़ें: जो कहा वो किया…सच साबित हुई शशांक सिंह की भविष्यवाणी, पंजाब की जीत के बाद सबसे ज्यादा वायरल हुआ ये वीडियो
3. तेम्बा बावुमा को छोड़ा पीछे
सूर्या ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में लगातार 14वीं पारी में 25 रन या उससे अधिक बनाए हैं. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी तेम्बा बावुमा को पीछे छोड़ दिया. बावुमा ने 2019-20 के दौरान लगातार 13 पारियों में 25+ रन का स्कोर किया था. वेस्टइंडीज के कायेल मेयर्स ने 2014 में 11, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन ने 2019-20 में 11 और श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 2015 में 11 बार ऐसा किया है.